राजस्थान में आसमान साफ होने से आबोहवा में सुधार:बारां-बांसवाड़ा में AQI लेवल 100 से नीचे आया; जयपुर-भिवाड़ी के बाद अब श्रीगंगानगर रेड जोन में

राजस्थान में आज (बुधवार) एयर क्वालिटी इंडेक्स में (AQI लेवल) थोड़ा सुधार हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में AQI लेवल अचानक बढ़कर 200 के पार पहुंच गया था। आज यह 200 से नीचे आ गया है। हालांकि कुछ शहर ऐसे हैं, जहां प्रदूषण बढ़ा है और वहां AQI लेवल में इजाफा हुआ है। जयपुर और भिवाड़ी के बाद आज श्रीगंगानगर भी ऐसा शहर हो गया, जो रेड जोन की कैटेगरी में आ गया। मौसम और पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में प्रदूषण का लेवल बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण हवा भी है। मंगलवार को प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर था और ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए थे। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण हवा सतह से ऊपर उठकर घड़ी की उल्टी दिशा में घूम रही थी। इस कारण प्रदूषण का लेवल बढ़ गया था। आज प्रदेश में मौसम साफ है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव कम है, इससे प्रदूषण का लेवल भी कम हुआ। इन शहरों में 200 से नीचे आया AQI लेवल उदयपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, करौली, जालोर, डूंगरपुर, सीकर, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं और चूरू ऐसे जिले हैं, जहां मंगलवार को यानी दीपावली के अगले दिन AQI लेवल 200 से ऊपर चला गया था, वह आज गिरकर 200 से नीचे आ गया। यहां बिगड़ी एयर क्वालिटी राजस्थान में कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां AQI का लेवल 21 अक्टूबर की तुलना में आज थोड़ा बढ़ा ​है। इसमें भरतपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर शामिल हैं। गंगानगर में तो AQI लेवल ऑरेंज जोन से निकलकर रेड जोन में आ गया। यहां सबसे साफ हवा बारां और बांसवाड़ा प्रदेश के ऐसे शहर रहे, जहां की आबोहवा सबसे ज्यादा साफ रही। बांसवाड़ा में आज AQI का लेवल 98 रहा, जबकि बारां में 94 पर दर्ज हुआ। इन दोनों ही शहरों में कल AQI लेवल क्रमश: 153 और 122 पर पहुंच गया था। जयपुर में सुधार, मानसरोवर एरिया में अब भी हालात खराब राजधानी जयपुर में 5 अलग-अलग इलाकों में से 4 जगहों पर एयर क्वालिटी में मामूली सुधार आया है, जबकि मानसरोवर, गोपालपुरा के एरिया में अब भी स्थिति खराब है। यहां आज भी AQI लेवल 323 दर्ज हुआ। वहीं शास्त्री नगर, सीतापुरा के एरिया में जहां कल AQI लेवल 300 से ऊपर चला गया था, वहां आज ये गि​र कर 280 तक आ गया है।

Oct 22, 2025 - 12:23
 0
राजस्थान में आसमान साफ होने से आबोहवा में सुधार:बारां-बांसवाड़ा में AQI लेवल 100 से नीचे आया; जयपुर-भिवाड़ी के बाद अब श्रीगंगानगर रेड जोन में
राजस्थान में आज (बुधवार) एयर क्वालिटी इंडेक्स में (AQI लेवल) थोड़ा सुधार हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में AQI लेवल अचानक बढ़कर 200 के पार पहुंच गया था। आज यह 200 से नीचे आ गया है। हालांकि कुछ शहर ऐसे हैं, जहां प्रदूषण बढ़ा है और वहां AQI लेवल में इजाफा हुआ है। जयपुर और भिवाड़ी के बाद आज श्रीगंगानगर भी ऐसा शहर हो गया, जो रेड जोन की कैटेगरी में आ गया। मौसम और पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में प्रदूषण का लेवल बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण हवा भी है। मंगलवार को प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर था और ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए थे। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण हवा सतह से ऊपर उठकर घड़ी की उल्टी दिशा में घूम रही थी। इस कारण प्रदूषण का लेवल बढ़ गया था। आज प्रदेश में मौसम साफ है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव कम है, इससे प्रदूषण का लेवल भी कम हुआ। इन शहरों में 200 से नीचे आया AQI लेवल उदयपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, करौली, जालोर, डूंगरपुर, सीकर, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं और चूरू ऐसे जिले हैं, जहां मंगलवार को यानी दीपावली के अगले दिन AQI लेवल 200 से ऊपर चला गया था, वह आज गिरकर 200 से नीचे आ गया। यहां बिगड़ी एयर क्वालिटी राजस्थान में कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां AQI का लेवल 21 अक्टूबर की तुलना में आज थोड़ा बढ़ा ​है। इसमें भरतपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर शामिल हैं। गंगानगर में तो AQI लेवल ऑरेंज जोन से निकलकर रेड जोन में आ गया। यहां सबसे साफ हवा बारां और बांसवाड़ा प्रदेश के ऐसे शहर रहे, जहां की आबोहवा सबसे ज्यादा साफ रही। बांसवाड़ा में आज AQI का लेवल 98 रहा, जबकि बारां में 94 पर दर्ज हुआ। इन दोनों ही शहरों में कल AQI लेवल क्रमश: 153 और 122 पर पहुंच गया था। जयपुर में सुधार, मानसरोवर एरिया में अब भी हालात खराब राजधानी जयपुर में 5 अलग-अलग इलाकों में से 4 जगहों पर एयर क्वालिटी में मामूली सुधार आया है, जबकि मानसरोवर, गोपालपुरा के एरिया में अब भी स्थिति खराब है। यहां आज भी AQI लेवल 323 दर्ज हुआ। वहीं शास्त्री नगर, सीतापुरा के एरिया में जहां कल AQI लेवल 300 से ऊपर चला गया था, वहां आज ये गि​र कर 280 तक आ गया है।