भास्कर अपडेट्स:EC की देशभर में SIR कराने की तैयारी, राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की

चुनाव आयोग (EC) के शीर्ष अधिकारी देशभर के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बुधवार से दो दिन की बैठक कर रहे हैं। बैठक में देशभर में वोटर लिस्ट की समीक्षा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू करने की योजना पर चर्चा हो रही है। इससे पहले सितंबर में भी चुनाव आयोग ने बैठक की थी। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी शामिल हैं। बैठक गुरुवार तक जारी रहेगी। SIR के दौरान पुराने या गलत नामों को हटाया जाएगा और सही व नए वोटर्स को जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में उन राज्यों में यह अभियान चलेगा, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई में पुरानी रिहायशी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, सात लोग घायल सेंट्रल मुंबई में बुधवार दोपहर एक पुरानी रिहायशी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से सात लोग घायल हो गए। घटना मदनपुरा इलाके में एक मंजिला फानूसवाला बिल्डिंग में हुई। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसकी पहली मंजिल का एक हिस्सा दोपहर 12.48 बजे गिर गया, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बिल्डिंग कितनी पुरानी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां हैं और मलबा हटाने का काम चल रहा है। कर्नाटक के विजयपुरा में आया 2.9 तीव्रता का हल्का भूकंप, 2.5 किमी दूर उत्तर पश्चिम में था केंद्र कर्नाटक के विजयपुरा में बुधवार सुबह 7.43 बजे 2.9 की तीव्रता का हल्का भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बताया कि इसका केंद्र विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के यारानाल ग्राम पंचायत के हत्तारकीहल गांव से 2.5 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 05 किलोमीटर की गहराई पर था। केएसएनडीएमसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भूकंप के केंद्र से भूकंपीय तीव्रता मानचित्र के अनुसार, तीव्रता कम देखी गई है और भूकंप का झटका केंद्र से 50-60 किलोमीटर की रेडियल दूरी तक महसूस किया गया होगा। दिल्ली में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौके पर ही मौत दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में बुधवार सुबह एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि हादसा लिबासपुर फ्लाइओवर के पास जीटी रोड पर हुआ। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि बाइक फुल स्पीड में थी। इसी के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी तुरंत मौत हो गई थी। केरल में राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर हेलीपैड में धंसा, पुलिस-सुरक्षाकर्मियों ने धक्का लगाकर बाहर निकाला केरल के पथानमथिट्टा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के लोगों ने हेलिकॉप्टर को धक्का देकर बाहर निकाला। राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने बताया कि उनकी यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और हाल ही में काफिले का रिहर्सल भी हुआ था। दर्शन के बाद राष्ट्रपति शाम को तिरुवनंतपुरम लौटेंगी। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लिखा- आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में आपका योगदान पीएम मोदी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे अपनी जनसेवा और मेहनती स्वभाव के लिए व्यापक रूप से सराहे जाते हैं। उन्होंने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर भारतीय को सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। ईश्वर से उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।” दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों से इंडिगो विमान उड़ान भरेंगे, 26 अक्टूबर से चालू होगा नया टर्मिनल 2 दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों से इंडिगो विमान उड़ान भरेंगे। कंपनी ने कहा है कि 26 अक्टूबर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल 2 चालू होगा। इस टर्मिनल का इस्तेमाल 6E 2000 - 6E 2999 संख्या वाली उड़ानों के लिए होगा। वहीं, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स और 6E 5000-6E 5999 संख्या वाली फ्लाइट्स टर्मिनल-3 से उड़ान भरेंगी। बाकी सभी घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल 1 का इस्तेमाल किया जाएगा। नवी मुंबई में बिल्डिंग में आग लगी, किसी नुकसान की जानकारी नहीं महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तुर्भे में रविवार को एक घर में आग लग गई। सोशल मीडिया पर आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा घर आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है। फिलहाल नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। फायर विभाग की टीम ने जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने में जुटी गई। दिवाली पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई नहीं दी गई, सरकार ने सीर्फ चीनी सैनिकों को मिठाई देने का आदेश दिया भारत ने दिवाली पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई नहीं दी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बीएसएफ ने राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर सीमा चौकियों पर मिठाई का लेन-देन नहीं किया। पहलगाम हमले के बाद स्वतंत्रता दिवस पर भी भारत ने ऐसा ही किया था। हालांकि, चीनी सैनिकों से लगातार दूसरे साल मिठाई का लेनदेन किया गया। गलवान के बाद इसे रोका गया था। मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 13 डब्बे, दिल्ली-आगरा के बीच ट्रेनों रुकी रहीं मथुरा में मंगलवार शाम अजहई और वृंदावन रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। जिससे आगरा और दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
भास्कर अपडेट्स:EC की देशभर में SIR कराने की तैयारी, राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की
चुनाव आयोग (EC) के शीर्ष अधिकारी देशभर के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बुधवार से दो दिन की बैठक कर रहे हैं। बैठक में देशभर में वोटर लिस्ट की समीक्षा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू करने की योजना पर चर्चा हो रही है। इससे पहले सितंबर में भी चुनाव आयोग ने बैठक की थी। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी शामिल हैं। बैठक गुरुवार तक जारी रहेगी। SIR के दौरान पुराने या गलत नामों को हटाया जाएगा और सही व नए वोटर्स को जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में उन राज्यों में यह अभियान चलेगा, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई में पुरानी रिहायशी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, सात लोग घायल सेंट्रल मुंबई में बुधवार दोपहर एक पुरानी रिहायशी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से सात लोग घायल हो गए। घटना मदनपुरा इलाके में एक मंजिला फानूसवाला बिल्डिंग में हुई। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसकी पहली मंजिल का एक हिस्सा दोपहर 12.48 बजे गिर गया, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बिल्डिंग कितनी पुरानी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां हैं और मलबा हटाने का काम चल रहा है। कर्नाटक के विजयपुरा में आया 2.9 तीव्रता का हल्का भूकंप, 2.5 किमी दूर उत्तर पश्चिम में था केंद्र कर्नाटक के विजयपुरा में बुधवार सुबह 7.43 बजे 2.9 की तीव्रता का हल्का भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बताया कि इसका केंद्र विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के यारानाल ग्राम पंचायत के हत्तारकीहल गांव से 2.5 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 05 किलोमीटर की गहराई पर था। केएसएनडीएमसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भूकंप के केंद्र से भूकंपीय तीव्रता मानचित्र के अनुसार, तीव्रता कम देखी गई है और भूकंप का झटका केंद्र से 50-60 किलोमीटर की रेडियल दूरी तक महसूस किया गया होगा। दिल्ली में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौके पर ही मौत दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में बुधवार सुबह एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि हादसा लिबासपुर फ्लाइओवर के पास जीटी रोड पर हुआ। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि बाइक फुल स्पीड में थी। इसी के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी तुरंत मौत हो गई थी। केरल में राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर हेलीपैड में धंसा, पुलिस-सुरक्षाकर्मियों ने धक्का लगाकर बाहर निकाला केरल के पथानमथिट्टा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के लोगों ने हेलिकॉप्टर को धक्का देकर बाहर निकाला। राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने बताया कि उनकी यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और हाल ही में काफिले का रिहर्सल भी हुआ था। दर्शन के बाद राष्ट्रपति शाम को तिरुवनंतपुरम लौटेंगी। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लिखा- आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में आपका योगदान पीएम मोदी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे अपनी जनसेवा और मेहनती स्वभाव के लिए व्यापक रूप से सराहे जाते हैं। उन्होंने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर भारतीय को सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। ईश्वर से उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।” दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों से इंडिगो विमान उड़ान भरेंगे, 26 अक्टूबर से चालू होगा नया टर्मिनल 2 दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों से इंडिगो विमान उड़ान भरेंगे। कंपनी ने कहा है कि 26 अक्टूबर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल 2 चालू होगा। इस टर्मिनल का इस्तेमाल 6E 2000 - 6E 2999 संख्या वाली उड़ानों के लिए होगा। वहीं, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स और 6E 5000-6E 5999 संख्या वाली फ्लाइट्स टर्मिनल-3 से उड़ान भरेंगी। बाकी सभी घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल 1 का इस्तेमाल किया जाएगा। नवी मुंबई में बिल्डिंग में आग लगी, किसी नुकसान की जानकारी नहीं महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तुर्भे में रविवार को एक घर में आग लग गई। सोशल मीडिया पर आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा घर आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है। फिलहाल नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। फायर विभाग की टीम ने जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने में जुटी गई। दिवाली पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई नहीं दी गई, सरकार ने सीर्फ चीनी सैनिकों को मिठाई देने का आदेश दिया भारत ने दिवाली पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई नहीं दी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बीएसएफ ने राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर सीमा चौकियों पर मिठाई का लेन-देन नहीं किया। पहलगाम हमले के बाद स्वतंत्रता दिवस पर भी भारत ने ऐसा ही किया था। हालांकि, चीनी सैनिकों से लगातार दूसरे साल मिठाई का लेनदेन किया गया। गलवान के बाद इसे रोका गया था। मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 13 डब्बे, दिल्ली-आगरा के बीच ट्रेनों रुकी रहीं मथुरा में मंगलवार शाम अजहई और वृंदावन रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। जिससे आगरा और दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन काफी देर तक रुका रहा। कोयले से लदी बोगियां पटरियों पर बिखर गईं, जिससे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। हादसे में किसी की जान नहीं गई। मथुरा के सर्कल ऑफिसर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारण 4 ट्रैकों को नुकसान हुआ है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। त्योहारों के लिए देशभर में चल रही 12000 स्पेशल ट्रेनें, 900 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगे ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनरल मैनेजर परमेश्वर फंकवाल ने बताया कि रेल मंत्री के निर्देश पर देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को खास तौर से दिवाली और छठ पूजा की वजह से चलाया जा रहा है। इसमें ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से 367 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, अब तक 76 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही आरपीएफ और अन्य अधिकारी सभी स्टेशनों पर तैनात हैं। स्थिति की निगरानी के लिए 900 से अधिक नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।