पलवल में रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को:सीएम के प्रधान सचिव और डीसी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
पलवल में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ देश की एकता और अखंडता को समर्पित होगी, जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उपायुक्त (डीसी) डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर डीसी ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और विशेष कार्य अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। इसके बाद लघु सचिवालय में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक होगा। आमजन की होगी व्यापक भागीदारी डीसी वशिष्ठ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में जिले के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और आमजन शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी एकजुट होकर एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश देंगे। सामुदायिक केंद्र से शुरू होकर स्टेडियम में होगी समाप्ति रन फॉर यूनिटी सुबह 7 बजे पलवल के हुड्डा सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से शुरू होगी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। प्रतिभागी अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर दौड़ में हिस्सा लेंगे और देश की एकता के लिए संकल्प लेंगे। अधिकारियों और संस्थाओं की उपस्थितिबैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय और व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
पलवल में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ देश की एकता और अखंडता को समर्पित होगी, जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उपायुक्त (डीसी) डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर डीसी ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और विशेष कार्य अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। इसके बाद लघु सचिवालय में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक होगा। आमजन की होगी व्यापक भागीदारी डीसी वशिष्ठ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में जिले के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और आमजन शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी एकजुट होकर एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश देंगे। सामुदायिक केंद्र से शुरू होकर स्टेडियम में होगी समाप्ति रन फॉर यूनिटी सुबह 7 बजे पलवल के हुड्डा सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से शुरू होगी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। प्रतिभागी अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर दौड़ में हिस्सा लेंगे और देश की एकता के लिए संकल्प लेंगे। अधिकारियों और संस्थाओं की उपस्थितिबैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय और व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।