बेतिया पुलिस ने 24 घंटे में 64 अभियुक्त किया अरेस्ट:शराब,मादक पदार्थ और नकद बरामद;35 वारंटी भी धर दबोचे

पश्चिम चंपारण में विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बेतिया पुलिस ने बीते 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान के तहत जिलेभर से कुल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से 21 को उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। 1 बाइक भी जब्त इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि भी बरामद की गई है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 100 ग्राम ब्राउन शुगर, 183 लीटर देशी व विदेशी शराब, 500 ML स्प्रिट और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इसके अतिरिक्त 1 बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस की ओर से चलाए गए वारंट अभियान के तहत 35 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 48 अज्ञात वारंटों का निपटारा किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। गश्ती बढ़ाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शांतिपूर्ण चुनाव माहौल सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब, मादक पदार्थों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
बेतिया पुलिस ने 24 घंटे में 64 अभियुक्त किया अरेस्ट:शराब,मादक पदार्थ और नकद बरामद;35 वारंटी भी धर दबोचे
पश्चिम चंपारण में विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बेतिया पुलिस ने बीते 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान के तहत जिलेभर से कुल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से 21 को उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। 1 बाइक भी जब्त इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि भी बरामद की गई है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 100 ग्राम ब्राउन शुगर, 183 लीटर देशी व विदेशी शराब, 500 ML स्प्रिट और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इसके अतिरिक्त 1 बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस की ओर से चलाए गए वारंट अभियान के तहत 35 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 48 अज्ञात वारंटों का निपटारा किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। गश्ती बढ़ाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शांतिपूर्ण चुनाव माहौल सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब, मादक पदार्थों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।