नवंबर में हो सकता है WPL 2026 का ऑक्शन, लगभग 90 खिलाड़ियों पर लग सकती है बोली

महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने नवंबर में 26 या 27 तारीख को डब्ल्यूपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। इससे पहले WPL 2026 का ऑक्शन 26 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इसकी तारीख में बदलाव किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑक्शन को लेकर एक तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये ऑक्शन एक ही दिन में दिल्ली के एक होटल में हो जाएगा। ऐसे में 26 या 27 में से किसी एक दिन WPL 2026 का ऑक्शन हो सकता है। WPL में कुल 5 टीमें खेलती हैं और ऐसे में इनके ऑक्शन में ज्यादा समय नहीं लगेगा और एक ही दिन में सभी टीमों का स्क्वॉड फाइनल हो जाएगा। ऑक्शन में लगभग 90 खिलाड़ियों पर लगेगी बोलीकरीब 90 खिलाड़ियों तक की बोली लग सकती है। हालांकि, ज्यादातर टीमों के कई खिलाड़ी रिटेन किए जाने की संभावना है। करीब 90 खिलाड़ियों तक की बोली लग सकती है, हालांकि, ज्यादातर टीमों के कई खिलाड़ी रिटेन किए जाने की संभावना है। सभी 5 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करने के लिए कहा गया है। डब्ल्यूपीएल ने रिटेंशन स्लैब के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिसके मुताबिक रिटेन करने वाले पहले खिलाड़ी को 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी तरह दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 2.5 करोड़ रुपये, 1.75 करोड़, 1 करोड़ और 50 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं अगर कोई भी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स में 5.75 करोड़ होंगे, जिसे फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खर्च कर पाएगी। डब्ल्यूपीएल ने पहली बार फ्रेंचाइजियों को नीलामी में राइट-टू मैच विकल्प को सक्रिय करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है। इस विकल्प के जरिए टीमें नीलामी के जरिए 2025 में अपनी टीम का हिस्सा रहे किसी भी खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है। इसके साथ-साथ डब्ल्यूपीएल ने अगले सीजन से पहले की नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स रखने का फैसला किया है।

Oct 22, 2025 - 19:14
 0
नवंबर में हो सकता है WPL 2026 का ऑक्शन, लगभग 90 खिलाड़ियों पर लग सकती है बोली
महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने नवंबर में 26 या 27 तारीख को डब्ल्यूपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। इससे पहले WPL 2026 का ऑक्शन 26 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इसकी तारीख में बदलाव किया है। 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑक्शन को लेकर एक तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये ऑक्शन एक ही दिन में दिल्ली के एक होटल में हो जाएगा। ऐसे में 26 या 27 में से किसी एक दिन WPL 2026 का ऑक्शन हो सकता है। WPL में कुल 5 टीमें खेलती हैं और ऐसे में इनके ऑक्शन में ज्यादा समय नहीं लगेगा और एक ही दिन में सभी टीमों का स्क्वॉड फाइनल हो जाएगा। 

ऑक्शन में लगभग 90 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
करीब 90 खिलाड़ियों तक की बोली लग सकती है। हालांकि, ज्यादातर टीमों के कई खिलाड़ी रिटेन किए जाने की संभावना है। करीब 90 खिलाड़ियों तक की बोली लग सकती है, हालांकि, ज्यादातर टीमों के कई खिलाड़ी रिटेन किए जाने की संभावना है। सभी 5 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करने के लिए कहा गया है। 

डब्ल्यूपीएल ने रिटेंशन स्लैब के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिसके मुताबिक रिटेन करने वाले पहले खिलाड़ी को 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी तरह दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 2.5 करोड़ रुपये, 1.75 करोड़, 1 करोड़ और 50 लाख रुपये मिलेंगे। 

वहीं अगर कोई भी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स में 5.75 करोड़ होंगे, जिसे फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खर्च कर पाएगी। डब्ल्यूपीएल ने पहली बार फ्रेंचाइजियों को नीलामी में राइट-टू मैच विकल्प को सक्रिय करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है। इस विकल्प के जरिए टीमें नीलामी के जरिए 2025 में अपनी टीम का हिस्सा रहे किसी भी खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है। इसके साथ-साथ डब्ल्यूपीएल ने अगले सीजन से पहले की नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स रखने का फैसला किया है।