टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' और 'गीत- हुई सबसे पराई' से घर-घर में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अमेरिका स्थित बिजनेसमैन मंगेतर, जिनका नाम उन्होंने फिलहाल गुप्त रखा है, से हुई सगाई की घोषणा की।
इंस्टाग्राम पर, उन्होंने समुद्र तट पर हुए इस रोमांटिक प्रपोजल की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार में बंधने से यह आधिकारिक हो गया। #PavitraPunia जल्द ही #NS की मिसेज बनने वाली हैं।'
साझा की गई तस्वीरों में, उनके मंगेतर एक घुटने पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सभी तस्वीरें इस तरह से खींची गई हैं कि उनके मंगेतर का चेहरा पूरी तरह से छिपा रहे, जिससे उनके नए साथी की पहचान को लेकर रहस्य बरकरार है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में, पवित्रा ने अपने 'दोबारा प्यार' पाने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह इस बार दिवाली अपने नए साथी और उनके परिवार के साथ विदेश में मनाएंगी।
उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में कहा था, 'वह अमेरिका का एक बिजनेसमैन है, बिल्कुल भी एक्टर नहीं। एक बेहतरीन इंसान और दयालु। हम पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते में हैं, और यह सही भी लगता है।'
गौरतलब है कि इससे पहले पवित्रा की सगाई 'बिग बॉस 14' के साथी प्रतियोगी और अभिनेता एजाज खान से हुई थी। करीब तीन साल तक डेट करने के बाद, दोनों 2023 में अलग हो गए थे। पवित्रा ने एजाज से ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा था, 'हमारे विचार मेल नहीं खाते थे। तीन साल बाद भी आपको पता चलता है कि आपकी सोच मेल नहीं खाती। ऐसे रिश्ते में क्यों पड़ना जिसमें जटिलताएं ही हों। इसे खत्म करना ही बेहतर है।'
अपने पूर्व, बेहद सार्वजनिक रिश्ते के विपरीत, पवित्रा अपने इस नए प्यार को निजी रखने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिका स्थित बिजनेसमैन मंगेतर की पहचान को लोगों की नजरों से छुपाने का उनका फैसला, इस नए अध्याय को समझदारी और गोपनीयता के साथ अपनाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है।