नारंगपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान:पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच शुरू

सरूरपुर क्षेत्र के नारंगपुर गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तनु उर्फ वर्षा (22) पत्नी सचिन कुमार ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर तनु फंदे से लटकी हुई मिली, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि मृतका का पति सचिन कुमार लोनी में नाई की दुकान चलाता है और घटना के समय वह वहीं मौजूद था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Oct 22, 2025 - 19:16
 0
नारंगपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान:पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच शुरू
सरूरपुर क्षेत्र के नारंगपुर गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तनु उर्फ वर्षा (22) पत्नी सचिन कुमार ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर तनु फंदे से लटकी हुई मिली, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि मृतका का पति सचिन कुमार लोनी में नाई की दुकान चलाता है और घटना के समय वह वहीं मौजूद था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।