मारपीट कर यार्ड में खड़ी बोलेरो कैंपर को लूटी:8 माह बाद आरोपी गिरफ्तार, गाडी को किया जब्त, वांटेड को भेजा जेल
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने मारपीट और जाने से मारने की धमकी देकर मोबाइल व फाइनेंस सीज की गई बोलेरो कैंपर लूट कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 8 माह से फरारी काट रहा थ। पुलिस ने उसके गांव गिराब से पकड़ा और रिमांड पर लेकर लूटी गई कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल उसको जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सुरेश पटेल पुत्र करनाराम निवासी सर लूणी जिला जोधपुर ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए के जरिए डाक से रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया कि भाटी पार्किग यार्ड बालोतरा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। यार्ड में विभिन्न प्रकार की डिफॉल्टर किस्तें जमा न कराने वाली गाड़ियां विभिन्न फाइनेंस कंपनियों की ओर से सीज कर रखी जाती है। जिनमें सुंदरम फाइनेंस कंपनी की भी गाड़ियां शामिल है। सुंदरम फाइनेंस सीजर देवाराम की ओर से सीज कर यार्ड में खड़ा किया गया। मारपीट कर धमकी दी, बोलेरो कैंपर छीनकर जबरदस्ती भाग गए 25 फरवरी को दिन में रैकी के बाद शाम करीब 5 बजे गाडी मालिक गोपालसिंह समेत व्यक्तियों के साथ सोइंट स्टोन कटिंग फैक्ट्री के पीछे की दीवार फांदकर यार्ड में आए और यार्ड स्टाफ टुना कुमार और जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर उन्हे जाने से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीना और बोलेरो कैंपर को जबरदस्ती लेकर भाग गए। वाहन को सीज कर रखने के सभी दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है। पूरी घटना का वीडियो फुटेज यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। रिपोर्ट पचपदरा थाने में दर्ज किया गई। आठ माह बाद आरोपी गिरफ्तार मामले में आरोपी गोपालसिंह पुलिस की गिरफ्तारी के भय से लगातार इधर-उधर छिपता फिर रहा था। किश्त जमा नहीं कराने की मंशा से आरोपी ने गाडी को यार्ड में जबरन लूटकर ले गया था। पुलिस ने सूचना व तकनीकी मदद से शातिर गोपालसिंह के अपने गांव गिराब के आसपास होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर डिटेन किया गया। लूटी बोलेरो कैंपर की बरामद आरोपी पूछताछ के बाद गोपालसिंह पुत्र निंबसिंह निवासी गिराब, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर उसको रिमांड पर लिया गया। उसकी निशानदेही पर लूटी गई बोलेरो कैंपर वाहन को बरामद कर लिया। आज आरोपपी को दुबारा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ गिराब थाने में अगस्त में माह में दो मामले दर्ज हुए है।



