महम में पूर्व सीएम ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा:भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- 60-70 हजार प्रति एकड़ दिया मुआवजा, जल निकासी ड्रेन निर्माण से संभव

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज (रविवार को) रोहतक के महम क्षेत्र के जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी और विधायक बलराम दांगी भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सैमान, भैणी सुरजन, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, भैणी चंद्रपाल, फरमाना और बेडवा गांवों में जलभराव की समस्या का समाधान ड्रेन निर्माण से ही संभव है। विधायक बलराम दांगी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। हुड्डा ने आश्वासन दिया कि आगामी सदन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। 70 हजार प्रति मुआवजे की मांग पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों को 60 से 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि बहलबा, खरकड़ा, मदीना, भरान, निंदाना और बैंसी गांवों की ड्रेन की सफाई उचित तरीके से नहीं हुई है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की खामियों को लेकर भी हुड्डा ने चिंता जताई। पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण कई किसानों के नाम दूसरे जिलों या राज्यों में दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग की, ताकि किसान अगली फसल की बुवाई कर सकें। जलनिकासी को प्राथमिकता दे सरकार : दांगी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने सरकार से जलनिकासी को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। विधायक बलराम दांगी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।

Sep 7, 2025 - 15:15
 0
महम में पूर्व सीएम ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा:भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- 60-70 हजार प्रति एकड़ दिया मुआवजा, जल निकासी ड्रेन निर्माण से संभव
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज (रविवार को) रोहतक के महम क्षेत्र के जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी और विधायक बलराम दांगी भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सैमान, भैणी सुरजन, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, भैणी चंद्रपाल, फरमाना और बेडवा गांवों में जलभराव की समस्या का समाधान ड्रेन निर्माण से ही संभव है। विधायक बलराम दांगी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। हुड्डा ने आश्वासन दिया कि आगामी सदन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। 70 हजार प्रति मुआवजे की मांग पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों को 60 से 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि बहलबा, खरकड़ा, मदीना, भरान, निंदाना और बैंसी गांवों की ड्रेन की सफाई उचित तरीके से नहीं हुई है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की खामियों को लेकर भी हुड्डा ने चिंता जताई। पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण कई किसानों के नाम दूसरे जिलों या राज्यों में दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग की, ताकि किसान अगली फसल की बुवाई कर सकें। जलनिकासी को प्राथमिकता दे सरकार : दांगी पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने सरकार से जलनिकासी को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। विधायक बलराम दांगी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।