अमेरिका में मरे पूंडरी के विकास कौल का मामला:पत्नी- बॉयफ्रेंड ने नोटेरी लेटर जारी किया, बेटी को भारत भेजने की दी अनुमति

अमेरिका में मरे पूंडरी निवासी विकास कौल के मामले में नया मोड़ आया है। विकास की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड सोनू ने अमेरिका में नोटरी से एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने विकास की 10 वर्षीय बेटी को उसकी डेडबॉडी के साथ भारत जाने की अनुमति दी है। फतेहपुर में आयोजित पंचायत में गांव कौल को दो दिन का समय दिया गया था। फतेहपुर के प्रभावशाली लोगों के कहने पर कौल गांव ने महापंचायत को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। कौल गांव ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली मांग विकास की बॉडी को भारत भेजने की है, जिसे पत्नी ने स्वीकार कर लिया है। दूसरी मांग विकास की बेटी की कस्टडी उसकी मां को देने की है। हालांकि, नोटरी लेटर में कस्टडी का कोई जिक्र नहीं है। बीमा राशि बेटी को मिले तीसरी मांग में विकास द्वारा पत्नी पर खर्च किए गए पैसों की वापसी शामिल है, जो उसने डंकी रास्ते अपनी पार्टी को ले जाने लड़की खर्च किए थे। चौथी मांग अमेरिका में मृत्यु पर मिलने वाले बीमा के पैसे की है। पंचायत चाहती है कि यह रकम विकास की पत्नी के बजाय उसकी बेटी को मिले। फिलहाल, मामला विकास के अंतिम संस्कार तक स्थगित कर दिया गया है। अगली पंचायत में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।

Sep 7, 2025 - 15:15
 0
अमेरिका में मरे पूंडरी के विकास कौल का मामला:पत्नी- बॉयफ्रेंड ने नोटेरी लेटर जारी किया, बेटी को भारत भेजने की दी अनुमति
अमेरिका में मरे पूंडरी निवासी विकास कौल के मामले में नया मोड़ आया है। विकास की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड सोनू ने अमेरिका में नोटरी से एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने विकास की 10 वर्षीय बेटी को उसकी डेडबॉडी के साथ भारत जाने की अनुमति दी है। फतेहपुर में आयोजित पंचायत में गांव कौल को दो दिन का समय दिया गया था। फतेहपुर के प्रभावशाली लोगों के कहने पर कौल गांव ने महापंचायत को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। कौल गांव ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली मांग विकास की बॉडी को भारत भेजने की है, जिसे पत्नी ने स्वीकार कर लिया है। दूसरी मांग विकास की बेटी की कस्टडी उसकी मां को देने की है। हालांकि, नोटरी लेटर में कस्टडी का कोई जिक्र नहीं है। बीमा राशि बेटी को मिले तीसरी मांग में विकास द्वारा पत्नी पर खर्च किए गए पैसों की वापसी शामिल है, जो उसने डंकी रास्ते अपनी पार्टी को ले जाने लड़की खर्च किए थे। चौथी मांग अमेरिका में मृत्यु पर मिलने वाले बीमा के पैसे की है। पंचायत चाहती है कि यह रकम विकास की पत्नी के बजाय उसकी बेटी को मिले। फिलहाल, मामला विकास के अंतिम संस्कार तक स्थगित कर दिया गया है। अगली पंचायत में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।