भारत से बाहर हो सकता है Asia Cup 2025, इस दिन हो सकता है IND vs PAK मुकाबला

एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत के पास है। लेकिन एशिया कप होगा या नहीं और इसमें पाकिस्तान खेलेगा या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। हालांकि, इस पर अब दो अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बड़े दावे गए हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एशिया कप पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया कप को लेकर सस्पेंस की स्थिति के कारण से टूर्नामेंट के स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को खत लिखा है। दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट 5 सितंबर से भारत से बाहर कराया जा सकता है। 7 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का आधिकार शेड्यूल जारी होने में देरी को लेकर ACC ने बीसीसीआई को खत लिखा है। उसमें जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक कर शेड्यूल की घोषणा की मांग की है। खत में कहा गया है कि देरी के कारण से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स चिंतित हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के ऑपिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एशिया कप का प्रोमो चलाया था। उससे ये संकेत तो मिला कि टूर्नामेंट तो होगा लेकिन प्रोमो के पोस्टर पर पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर नहीं दिखी। हालांकि, इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एशिया कप 2025 का शेड्यूल तकरीबन तय हो चुका है। टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो सकता है। इसका आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट 17 दिन तक चल सकता है और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है। 

Jul 2, 2025 - 14:03
 0
भारत से बाहर हो सकता है Asia Cup 2025, इस दिन हो सकता है IND vs PAK मुकाबला
एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत के पास है। लेकिन एशिया कप होगा या नहीं और इसमें पाकिस्तान खेलेगा या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। हालांकि, इस पर अब दो अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बड़े दावे गए हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एशिया कप पर सस्पेंस बना हुआ है। 

वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया कप को लेकर सस्पेंस की स्थिति के कारण से टूर्नामेंट के स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को खत लिखा है। दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट 5 सितंबर से भारत से बाहर कराया जा सकता है। 7 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। 

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का आधिकार शेड्यूल जारी होने में देरी को लेकर ACC ने बीसीसीआई को खत लिखा है। उसमें जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक कर शेड्यूल की घोषणा की मांग की है। खत में कहा गया है कि देरी के कारण से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स चिंतित हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के ऑपिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एशिया कप का प्रोमो चलाया था। उससे ये संकेत तो मिला कि टूर्नामेंट तो होगा लेकिन प्रोमो के पोस्टर पर पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर नहीं दिखी। 

हालांकि, इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एशिया कप 2025 का शेड्यूल तकरीबन तय हो चुका है। टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो सकता है। इसका आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट 17 दिन तक चल सकता है और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है।