भगवान पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक को सिखाया सबक:फिरोजाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने स्कूल में जड़ा थप्पड़, शांतिभंग में चालान
फिरोजाबाद के आसफाबाद स्थित शांतिनगर के एक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा भगवान पर की गई टिप्पणी का मामला सामने आया है। शिक्षक हेमंत ने छात्रों से कहा कि कोई भगवान नहीं होता है। उन्होंने इसके साथ कुछ अन्य अभद्र टिप्पणियां भी कीं। जब बच्चों ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई, तो अगले दिन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से पूछताछ की। जब शिक्षक ने बच्चों को बताई गई बात दोहराई, तो एक कार्यकर्ता ने स्कूल परिसर में ही उसे थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सामने आया। मामले में रसूलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक का शांतिभंग में चालान कर दिया है। वीडियो में बच्चे बता रहे हैं कि शिक्षक द्वारा उन्हें पढ़ाया जा रहा था कि भगवान नहीं होते हैं। साथ ही भगवान को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की थी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि भगवान पर टिप्पणी करने को लेकर आरोपी के विरुद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है। यह घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है।
