बेलदौर निरीक्षण में खामियां देख भड़के डीएम:स्वास्थ्य केंद्र से लेकर नल-जल योजना तक कई गड़बड़ियां उजागर
                                            
                            जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को बेलदौर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कैथी सहित कई संस्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही और खामियां मिलने पर डीएम ने डॉक्टरों व कर्मियों को फटकार लगाई। स्वास्थ्य केंद्रों और बुनियाद केंद्र की स्थिति पर नाराजगी पीएचसी बेलदौर में गड़बड़ियां मिलने पर जिलाधिकारी ने गंभीर असंतोष जताया। वहीं बुनियाद केंद्र में स्टाफ की कमी पाई गई, जिस पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। पंचायत प्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं निरीक्षण के दौरान पीरनगरा पंचायत की मुखिया मंजू देवी और मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने डीएम के सामने स्थानीय समस्याएं रखीं। इनमें महादलित टोला में सरकारी जमीन पर रास्ता बनाने में बाधाएं, पंचायत का जर्जर लोहे का पुल और पशु अस्पताल में कमरों की कमी शामिल थी। ग्रामीणों ने भी भोला दास वाषा मार्ग की बदहाल स्थिति की शिकायत की। डीएम ने इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। योजनाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा डीएम ने कुशल युवा केंद्र बेलदौर में लैब और प्रशिक्षण व्यवस्था की जांच की। इसके अलावा उन्होंने बोबील, महिनाथनगर और आसपास के दलित व महादलित टोलों का दौरा कर नल-जल योजना, नाली-गली निर्माण, पेंशन, बिजली आपूर्ति और राशन वितरण जैसी योजनाओं की समीक्षा की। लापरवाही पर चेतावनी निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”                        
                                        
                    
                                            
                            जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को बेलदौर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कैथी सहित कई संस्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही और खामियां मिलने पर डीएम ने डॉक्टरों व कर्मियों को फटकार लगाई। स्वास्थ्य केंद्रों और बुनियाद केंद्र की स्थिति पर नाराजगी पीएचसी बेलदौर में गड़बड़ियां मिलने पर जिलाधिकारी ने गंभीर असंतोष जताया। वहीं बुनियाद केंद्र में स्टाफ की कमी पाई गई, जिस पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। पंचायत प्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं निरीक्षण के दौरान पीरनगरा पंचायत की मुखिया मंजू देवी और मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने डीएम के सामने स्थानीय समस्याएं रखीं। इनमें महादलित टोला में सरकारी जमीन पर रास्ता बनाने में बाधाएं, पंचायत का जर्जर लोहे का पुल और पशु अस्पताल में कमरों की कमी शामिल थी। ग्रामीणों ने भी भोला दास वाषा मार्ग की बदहाल स्थिति की शिकायत की। डीएम ने इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। योजनाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा डीएम ने कुशल युवा केंद्र बेलदौर में लैब और प्रशिक्षण व्यवस्था की जांच की। इसके अलावा उन्होंने बोबील, महिनाथनगर और आसपास के दलित व महादलित टोलों का दौरा कर नल-जल योजना, नाली-गली निर्माण, पेंशन, बिजली आपूर्ति और राशन वितरण जैसी योजनाओं की समीक्षा की। लापरवाही पर चेतावनी निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”