बिहार का सर्वश्रेष्ठ साइबर थाना बना मोतिहारी:एक साल में 66 गिरफ्तारी, 39.60 लाख की बरामदगी; डीएसपी अभिनव परासर सम्मानित
साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिए मोतिहारी साइबर थाना ने पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बना ली है। डीजीपी विनय कुमार ने थाना प्रभारी-सह-डीएसपी अभिनव परासर को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही मोतिहारी साइबर थाना को पूरे राज्य का “सबसे उत्तम साइबर थाना” घोषित किया गया। पिछले एक वर्ष में की गई उपलब्धियां डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष में थाना ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की। इस दौरान: डीजीपी ने बताया कि कांड संख्या 92/25 और 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। अधिकारियों को विशेष पुरस्कार बेहतर जांच के लिए पुलिस निरीक्षक मुमताज आलम और इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिन्हा को 5,000 रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डीजीपी ने कहा कि यह उपलब्धि मोतिहारी साइबर थाना की उत्कृष्ट टीमवर्क और मेहनत का नतीजा है। डीएसपी अभिनव परासर की प्रतिक्रिया सम्मान मिलने पर डीएसपी अभिनव परासर ने कहा, “यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हमारा लक्ष्य आगे भी साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर आम जनता को न्याय दिलाना रहेगा। इसके पीछे मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात सर का मार्गदर्शन और सहयोग अहम रहा है।” साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। मोतिहारी निवासी नागरिकों ने भी पुलिस की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से साइबर अपराधियों पर लगाम लगेगी।
