महम में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी:खाद की दुकान पर 2890 यूरिया बैग मिले, अनियमितता की शिकायत, नोटिस जारी
रोहतक जिले के महम में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी की। इस दौरान कंपनी में यूरिया खाद के 2890 बैग मिले, जिनका स्टॉक मशीन और कागजों से मेल खा गया। यह कार्रवाई किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। परचेज विभाग के कंट्रोल इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ दुकान समय पर न खोलने और खाद वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान, हालांकि स्टॉक और कागजात सही पाए गए, लेकिन कंपनी मालिक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। टीम ने कंपनी को चेतावनी दी कि वे दुकान नियमित रूप से खोलें और किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराएं। इस छापेमारी के दौरान उड़न दस्ता के उप निरीक्षक रामनिवास, सीआईडी इंस्पेक्टर दिनेश ढांका, सीआईडी इंस्पेक्टर अनिल और एएसआई मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            