फतेहाबाद में पूर्व सीएम के भतीजे की गाड़ी पर हमला:पैतृक गांव से लौट रहे थे, रास्ते में घेरकर लाठी-डंडे बरसाए, हमलावरों की गिरफ्तारी को लगाई 3 टीमें
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर सोमवार देर रात हमला किया गया। यह हमला झलनिया-एमपी रोही रोड पर बोलू वाली डिग्गी के पास हुआ, जब उग्रसेन अपने ड्राइवर सुशील कुमार के साथ गांव एमपी रोही से फतेहाबाद लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे दो गाड़ियों में सवार 4-5 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक गाड़ी में उस वक्त सिर्फ ड्राइवर सुशील मौजूद था और उसी ने शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उग्रसेन रोजाना सुबह-शाम अपने पैतृक गांव एमपी रोही आते-जाते हैं, जहां उनकी मां अब भी रहती हैं। पुरानी चुनावी रंजिश मानी गई है हमले का कारण इस हमले का कारण चुनाव के दौरान की पुरानी रंजिश मानी जा रही है। सूचना मिलने के बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। पांच भाइयों में चौथे नंबर के हैं उग्रसेन स्वर्गीय भजनलाल के छोटे भाई स्वर्गीय मनफूल सिंह के पांच बेटे हैं। जिनमें सबसे बड़े पूर्व विधायक दुडाराम, दूसरे नंबर पर द्वारका प्रसाद, तीसरे नंबर के देवीलाल, चौथे उग्रसेन और पांचवें गवर्नर बिश्नोई हैं। उग्रसेन फतेहाबाद शहर में पूर्व विधायक दुडाराम की कोठी के साथ वाली कोठी में रहते हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई 3 टीम फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि, रात में पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई की गाड़ी पर हुए हमले एवं तोड़फोड़ मामले में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। CIA समेत तीन टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
