अंबाला तहसील शराब पार्टी पर विज सख्त:एसडीएम से जवाब-तलब किया, जांच के आदेश दिए, स्कैनर लगे वर्जित क्षेत्र में घटना
अंबाला कैंट के लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय में शराब पीते दो लोगों की वीडियो वायरल होने के मामले पर प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाया है। वीडियो में दोनों व्यक्ति सरकारी कार्यालय के भीतर जाम छलकाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस पर विज ने छावनी के एसडीएम से न केवल जवाब-तलब किया, बल्कि फोन पर कहा कि आपकी तहसील के हालात ठीक नहीं हैं। एसडीएम ने सफाई देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं हैं। इस पर विज ने सवाल उठाया कि जब वे सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, तो फिर उन्हें दफ्तर के भीतर बैठकर शराब पीने की इजाजत किसने दी? बिना किसी सरकारी कर्मी की मिलीभगत के ऐसा मुमकिन नहीं है। पूरे मामले को गंभीर मानते हुए मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी फोन कर जांच के आदेश दिए हैं और सख्त कार्रवाई की बात कही है। कुछ समय से इनका प्रवेश निषेध किया गया वायरल वीडियो में दो व्यक्ति पंजाबी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति टेबल पर शराब के पैग बनाता दिख रहा है। हालांकि रविवार को जारी हुआ वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति वीडियो में नाचते हुए नजर आ रहे हैं वह प्राइवेट पर्सन यानि एजेंट हैं। वर्जित क्षेत्र में छलके जाम जिस स्थान पर यह वीडियो शूट हुआ, उस कार्यालय में हाल ही में एक स्कैनर लगाया गया है, जिससे सिर्फ अधिकृत कर्मचारी, पटवारी और तहसीलदार ही प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन लोगों ने सरकारी तंत्र के साथ स्कैनर को भी धोखा दे दिया हो।
