पानीपत में बच्चों ने रंग, संगीत से बांधा समा:बाल दिवस प्रतियोगिता में ​विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

पानीपत में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम मनदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा निखारते हैं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी रीतू राठी ने कहा कि यह कार्यक्रम 14 से 17 अक्टूबर तक चलेगा। चार दिनों तक आयोजित होने वाली लगभग 19 प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन सामूहिक नृत्य, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, दिया-कैंडल डेकोरेशन, थाली कलर डेकोरेशन, रंगोली और डिक्लेमेशन जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कौशल से सबको प्रभावित किया। निर्णायक टीम ने निभाई भूमिका निर्णायक मंडल में लक्ष्मी, रजनी बेनीवाल, राहुल, मोनिका सलूजा, सुषमा, नरेंद्र गर्ग, राजपाल कालिया, रमेश वर्मा और कोमल ने निष्पक्ष भूमिका निभाई। गिरीश अरोड़ा ने मंच संचालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों से सजे समारोह में दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इन ग्रुप के विद्यार्थी रहे विजेता ग्रुप डांस 1 में प्रथम वंदिता, द्वितीय गरिमा तथा तृतीय मिरल रहे। ग्रुप 2 में तनीषा, दूसरा दृष्टि और तीसरा आशी को मिला। ग्रुप 3 प्रथम गनी, द्वितीय पाखी और तृतीय दिव्या रहे। ग्रुप 4 में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्ड मेकिंग में परी, नायरा और अदिति ने पहले तीन स्थानों पर रहीं। फन गेम्स में प्रांजल ने बाजी मारी। जबकि फन गेम्स में सुनैना, अव्वल रहीं। डिक्लेमेशन में आस्था व नैंसी ने पहला स्थान हासिल किया। रंगोली और क्ले मॉडलिंग में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Oct 14, 2025 - 20:06
 0
पानीपत में बच्चों ने रंग, संगीत से बांधा समा:बाल दिवस प्रतियोगिता में ​विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
पानीपत में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम मनदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा निखारते हैं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी रीतू राठी ने कहा कि यह कार्यक्रम 14 से 17 अक्टूबर तक चलेगा। चार दिनों तक आयोजित होने वाली लगभग 19 प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन सामूहिक नृत्य, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, दिया-कैंडल डेकोरेशन, थाली कलर डेकोरेशन, रंगोली और डिक्लेमेशन जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कौशल से सबको प्रभावित किया। निर्णायक टीम ने निभाई भूमिका निर्णायक मंडल में लक्ष्मी, रजनी बेनीवाल, राहुल, मोनिका सलूजा, सुषमा, नरेंद्र गर्ग, राजपाल कालिया, रमेश वर्मा और कोमल ने निष्पक्ष भूमिका निभाई। गिरीश अरोड़ा ने मंच संचालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों से सजे समारोह में दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इन ग्रुप के विद्यार्थी रहे विजेता ग्रुप डांस 1 में प्रथम वंदिता, द्वितीय गरिमा तथा तृतीय मिरल रहे। ग्रुप 2 में तनीषा, दूसरा दृष्टि और तीसरा आशी को मिला। ग्रुप 3 प्रथम गनी, द्वितीय पाखी और तृतीय दिव्या रहे। ग्रुप 4 में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्ड मेकिंग में परी, नायरा और अदिति ने पहले तीन स्थानों पर रहीं। फन गेम्स में प्रांजल ने बाजी मारी। जबकि फन गेम्स में सुनैना, अव्वल रहीं। डिक्लेमेशन में आस्था व नैंसी ने पहला स्थान हासिल किया। रंगोली और क्ले मॉडलिंग में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।