पानीपत में घर में घुसकर महिला की हत्या:काला कपड़ा पहनकर आए युवकों ने गले-सिर पर चाकू मारे, भतीजा पकड़ने लगा तो हमला कर भागे
हरियाणा के पानीपत में शनिवार को महिला की हत्या कर दी गई। नगला आर गांव के एक घर में चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर घुसे युवकों ने महिला के चेहरे और सिर पर चाकू से वार किए। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के भतीजे ने एक युवक को भागते हुए देखकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर उसे भी चाकू मारकर भाग गया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मृतका की पहचान सुखदेई देवी (54) के रूप में हुई है। सनौली थाना पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। देवर के बेटे को भी चाकू मारा परिवार के लोगों का कहना है कि जिस समय हमलावर घर में घुसे उस दौरान सुखदेई घर में अकेली थी। सुखदेई के देवर के बेटे ऋतिक ने एक युवक को भागते हुए देखा और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक ने ऋतिक के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। ऋतिक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति लाश देखकर बेसुध हुआ परिवार ने बताया कि सुखदेई के पति मुनीराम पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना के समय वे ड्यूटी पर थे। जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत घर पहुंचे और पत्नी की हालत देखकर बेसुध हो गए। FSL टीम मौके पर जांच में जुटी वारदात की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घर से खून के नमूने, चाकू के निशान और फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुटी।
