पति ने वायरल किए पत्नी के अश्लील फोटो:एक लाख की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया, घर से निकाला
देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। जून 2011 में विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि रुपए न देने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। दंपती के तीन बच्चे हैं। पति ने दो बेटियों को अपने पास रख लिया। उसने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। 28 जून को पति ने फिर से एक लाख रुपए की मांग की। रुपए न मिलने पर उसने पत्नी की अश्लील फोटो को उसी दिन परिवार और रिश्तेदारों के पास भेज दिया। इसके साथ ही उसका स्टेटस लगा दिया। इसके बारे में जानकारी होने पर पीड़िता ने 29 जून को मदनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने जांच के बाद 1 जुलाई को पति ऋषिकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार आरोपी पति ऋषिकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
