नूंह में एक्सीडेंट में दिल्ली के ड्राइवर की मौत:महिला समेत तीन घायल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी ने मारी टक्कर, गुरुग्राम जा रहा था
हरियाणा के नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव देवला नंगली के पास एक अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई,वहीं अंदर बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बुकिंग पर सवारियों को लेकर जाता था युवक मृतक के भाई सूरजपाल निवासी गली 2 शालापुर खेड़ा बिजवासन, नई दिल्ली ने बताया कि उसका भाई अशोक पिछले काफी समय से ड्राइवर का काम करता था। वह बुकिंग पर सवारियों को लेकर जाता था। वह अपनी अर्टिगा कार में दिल्ली से कुछ सवारियों को घुमाने के लिए राजस्थान के लिए लेकर गया था। जब 21 सितंबर को वह राजस्थान से घर लौट रहे थे, उसी समय दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव देवला नंगली के पास एक अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान कार चला रहे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अंदर बैठे राजेश सिंह, केदार और पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
