दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में एबीवीपी की बड़ी जीत:शेखपुरा में छात्रों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां, जश्न का माहौल
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन प्रमुख पदों पर जीत हासिल की। इस खबर के बाद शुक्रवार शाम शहर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जश्न मनाया। शहर में उत्सव का माहौल चांदनी चौक में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, रंग-गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। हर तरफ उत्साह और खुशी का माहौल दिखाई दिया। गौरतलब है कि दीपिका झा बिहार के मधुबनी जिले की निवासी हैं। कार्यकर्ताओं का कहना एबीवीपी छात्र नेता आकाश कश्यप ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में तीन पदों पर जीत इसी संघर्ष का परिणाम है। मौके पर उपस्थित लोग जश्न में सृष्टि सृजन, रोहित कुमार, निशांत कुमार, गोलू कुमार, बिट्टू कुमार, उत्तम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस जीत ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश और उत्साह भर दिया है, और छात्र राजनीति में संगठन की बढ़ती पकड़ को दिखाया है।
