दिल्ली BMW एक्सीडेंट-आरोपी महिला की न्यायिक हिरासत 10 दिन बढ़ी:कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने कहा; हादसे में वित्त मंत्रालय अधिकारी की मौत हुई थी
दिल्ली में 14 सितंबर को हुए BMW कार एक्सीडेंट केस की आरोपी महिला की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के लिए भी नोटिस जारी किया है। आरोपी गगनप्रीत ने फुटेज सुरक्षित रखने याचिका लगाई थी, जिस पर 18 सितंबर को सुनवाई होगी। हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त वे अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे। एक्सीडेंट के बाद गगनप्रीत कपल को लगभग 19 किमी दूर एक अस्पताल ले गई थी। इधर, गगनप्रीत कौर के ब्लड सैंपल में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिस BMW से एक्सीडेंट हुआ, वह गगनप्रीत के पति परीक्षित मकक्ड़ की है। मंगलवार शाम को मृतक नवजोत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी दिन उनके बेटे नवनूर का 22वां बर्थडे था। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी नवजोत की बॉडी देख रो पड़ीं
हादसे में नवजोत की पत्नी संदीप कौर की कई हड्डियां टूट गई हैं। मंगलवार को नवजोत को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय स्ट्रेचर पर बंधी संदीप रो पड़ीं। वो स्ट्रेचर से उठ कर पति को छूने और गले लगाने की कोशिश कर रही थीं। हादसे वाले दिन नवजोत और संदीप बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने गए थे। वहां से आर.के.पुरम स्थित कर्नाटक भवन में लंच किया। इसके बाद प्रताप नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी बेकाबू BMW कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी बोली- घबरा गई थी, इसलिए 20 किमी दूर अस्पताल ले गई
गगनप्रीत ने पूछताछ में दावा किया कि हादसा कैसे हुआ, उसे याद नहीं है। पुलिस ने जब उससे पूछा गया कि वह घायल नवजोत और उनकी पत्नी को पास के अस्पताल क्यों नहीं ले गई, तो उसने बताया कि वह घबरा गई थी और जीटीबी नगर अस्पताल से परिचित थी, क्योंकि उसके बच्चे कोविड-19 के दौरान वहां भर्ती थे। गगनप्रीत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप हैं। उसके वकील ने कोर्ट से कहा कि आरोपी नाबालिग बेटियों की मां हैं। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी की जमानत याचिका में कहा गया कि दुर्घटना के दौरान उसके सिर में भी चोट लगी थी। उसने जांच में पूरा सहयोग किया है, समाज में उनकी गहरी पहुंच है, और उनके फरार होने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 480 के तहत, हिरासत में पूछताछ न तो उचित है और न ही जरूरी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पति परीक्षित से भी पूछताछ की
दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत कौर के पति परीक्षित कक्कड़ से भी पूछताछ की। परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई। परीक्षित के अनुसार, गगनप्रीत ने उसे कहा था कि वह पीड़ितों को अस्पताल ले जा रही है। परीक्षित के मुताबिक, इसके बाद उसने अपने ससुर को फोन किया और बताया कि पीड़ितों को इलाज की जरूरत है और गगनप्रीत उन्हें लेकर अस्पताल जा रही है। इसके बाद, परीक्षित टैक्सी से अस्पताल पहुंचा। पुलिस अब घटनाक्रम की जांच के लिए बयान और अन्य सबूतों की पुष्टि करेगी। ........................... कार हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा, युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 27 अगस्त को एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... वडोदरा में 8 को 120 की स्पीड से टक्कर मारी, महिला की मौत, VIDEO; कार से निकलकर आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हुए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। पूरी खबर यहां पढ़ें...
दिल्ली में 14 सितंबर को हुए BMW कार एक्सीडेंट केस की आरोपी महिला की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के लिए भी नोटिस जारी किया है। आरोपी गगनप्रीत ने फुटेज सुरक्षित रखने याचिका लगाई थी, जिस पर 18 सितंबर को सुनवाई होगी। हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त वे अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे। एक्सीडेंट के बाद गगनप्रीत कपल को लगभग 19 किमी दूर एक अस्पताल ले गई थी। इधर, गगनप्रीत कौर के ब्लड सैंपल में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिस BMW से एक्सीडेंट हुआ, वह गगनप्रीत के पति परीक्षित मकक्ड़ की है। मंगलवार शाम को मृतक नवजोत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी दिन उनके बेटे नवनूर का 22वां बर्थडे था। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी नवजोत की बॉडी देख रो पड़ीं
हादसे में नवजोत की पत्नी संदीप कौर की कई हड्डियां टूट गई हैं। मंगलवार को नवजोत को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय स्ट्रेचर पर बंधी संदीप रो पड़ीं। वो स्ट्रेचर से उठ कर पति को छूने और गले लगाने की कोशिश कर रही थीं। हादसे वाले दिन नवजोत और संदीप बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने गए थे। वहां से आर.के.पुरम स्थित कर्नाटक भवन में लंच किया। इसके बाद प्रताप नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी बेकाबू BMW कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी बोली- घबरा गई थी, इसलिए 20 किमी दूर अस्पताल ले गई
गगनप्रीत ने पूछताछ में दावा किया कि हादसा कैसे हुआ, उसे याद नहीं है। पुलिस ने जब उससे पूछा गया कि वह घायल नवजोत और उनकी पत्नी को पास के अस्पताल क्यों नहीं ले गई, तो उसने बताया कि वह घबरा गई थी और जीटीबी नगर अस्पताल से परिचित थी, क्योंकि उसके बच्चे कोविड-19 के दौरान वहां भर्ती थे। गगनप्रीत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप हैं। उसके वकील ने कोर्ट से कहा कि आरोपी नाबालिग बेटियों की मां हैं। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी की जमानत याचिका में कहा गया कि दुर्घटना के दौरान उसके सिर में भी चोट लगी थी। उसने जांच में पूरा सहयोग किया है, समाज में उनकी गहरी पहुंच है, और उनके फरार होने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 480 के तहत, हिरासत में पूछताछ न तो उचित है और न ही जरूरी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पति परीक्षित से भी पूछताछ की
दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत कौर के पति परीक्षित कक्कड़ से भी पूछताछ की। परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई। परीक्षित के अनुसार, गगनप्रीत ने उसे कहा था कि वह पीड़ितों को अस्पताल ले जा रही है। परीक्षित के मुताबिक, इसके बाद उसने अपने ससुर को फोन किया और बताया कि पीड़ितों को इलाज की जरूरत है और गगनप्रीत उन्हें लेकर अस्पताल जा रही है। इसके बाद, परीक्षित टैक्सी से अस्पताल पहुंचा। पुलिस अब घटनाक्रम की जांच के लिए बयान और अन्य सबूतों की पुष्टि करेगी। ........................... कार हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा, युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 27 अगस्त को एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... वडोदरा में 8 को 120 की स्पीड से टक्कर मारी, महिला की मौत, VIDEO; कार से निकलकर आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हुए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। पूरी खबर यहां पढ़ें...