दिनदहाड़े घर के बाहर से बाइक चोरी CCTV:कुछ ही मिनट में मास्टर KEY लगाकर बाइक पार कर ले गया
अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के खारबास मोहल्ले में दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ले जाते हुए का CCTV सामने आया है। बाइक खारबास कच्ची बस्ती निवासी नरेंद्र राणावत की चोरी हुई है। जिसने पुलिस को रिपोर्ट दी है। राणावत ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक चुराने वाले चोर के साथ उसका एक दूसरा साथी भी दिखा है। युवक कुछ दूरी तक बाइक को पैदल ही लेकर गया। पहले आते ही मास्टर की से लॉक तोड़ा। उसके बाद कुछ दूरी तक बाइक को पैदल ही लेकर गया। आगे उसका दूसरा साथी भी खड़ा था। बादमें बाइक स्टार्ट कर भगा ले गए। अबपुलिस को सीसीटीवी भी मुहैया करा दिए हैं। ताकि चोर पकड़ में आ सकें। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं शहर में हो रही है। लेकिन चोर रुक नहीं रहे हैं। अब आमजन में दहशत रहती है।
