झज्जर में प्राइवेट स्कूल की बस पलटी:बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी, कार ड्राइवर ने मारी टक्कर
झज्जर में प्राइवेट स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है। बस खेड़ी जट्ट से पाहसौर की ओर बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। बस में एक कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसके कारण बस वहीं साइड में पलट गई। हालांकि बस पलटने के कारण किसी को चोटें नहीं आई हैं। लेकिन बस में सवार बच्चे डर गए और बाहर निकाला गया। घटना झज्जर जिले के बादली क्षेत्र में गांव पाहसौर बस स्टॉप पर हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि बस खेड़ी जट्ट गांव की ओर से आ रही थी और तभी एक कार ड्राइवर ने बस को साइड में तेज स्पीड से जीडी गोयंका स्कूल को टक्कर मार दी और बस में दो बच्चे सवार थे और ये बहादुरगढ़ के जीडी गोयंका स्कूल की है। गांव पाहसौर के पूर्व प्रधान ने बताया कि गांव खेड़ी जट्ट की ओर से बस आ रही था। वहीं गुरुग्राम नंबरों की नेक्सान गाड़ी ड्राइवर ने बस को सीधी टक्कर मार दी और बस पलट गई। वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
