जानलेवा हमले के आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस:कोतवाली थाने से पैदल लेकर पहुंचे फर्स्ट टॉवर, जहां जिम संचालक-ट्रेनर से की थी मारपीट

दौसा जिला मुख्यालय पर जिम संचालक और ट्रेनर पर जानलेवा हमले के आरोपियों का पुलिस ने मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम तीनों आरोपियों को कोतवाली थाने से लेका रवाना हुई। जिन्हें आगरा रोड पर मुख्य बाजार से होकर पैदल चलते हुए घटनास्थल फस्ट टॉवर परिसर पहुंचे, जहां सैकडों लोगों की भीड के बीच आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। फटे हुए कपडे पहने आरोपियों को पैदल जाते देख युवाओं ने पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। रविवार को पकडे थे तीनों आरोपी घटनाक्रम 10 जून को फर्स्ट टावर परिसर का है, जहां जिम संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर और ट्रेनर दिनेश शर्मा के साथ कई युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था। जहां फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय ने बताया कि आरोपी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू उर्फ विराज उर्फ छीतर निवासी महेश्वरा कलां, दीपक मीणा निवासी छतरी वाली ढाणी और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत निवासी बिशनपुरा थाना सैंथल को रविवार को गिरफ्तार किया था। मारपीट की घटनाक्रम के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों के परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया था।

Jul 14, 2025 - 13:17
 0
जानलेवा हमले के आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस:कोतवाली थाने से पैदल लेकर पहुंचे फर्स्ट टॉवर, जहां जिम संचालक-ट्रेनर से की थी मारपीट
दौसा जिला मुख्यालय पर जिम संचालक और ट्रेनर पर जानलेवा हमले के आरोपियों का पुलिस ने मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम तीनों आरोपियों को कोतवाली थाने से लेका रवाना हुई। जिन्हें आगरा रोड पर मुख्य बाजार से होकर पैदल चलते हुए घटनास्थल फस्ट टॉवर परिसर पहुंचे, जहां सैकडों लोगों की भीड के बीच आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। फटे हुए कपडे पहने आरोपियों को पैदल जाते देख युवाओं ने पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। रविवार को पकडे थे तीनों आरोपी घटनाक्रम 10 जून को फर्स्ट टावर परिसर का है, जहां जिम संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर और ट्रेनर दिनेश शर्मा के साथ कई युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था। जहां फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय ने बताया कि आरोपी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू उर्फ विराज उर्फ छीतर निवासी महेश्वरा कलां, दीपक मीणा निवासी छतरी वाली ढाणी और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत निवासी बिशनपुरा थाना सैंथल को रविवार को गिरफ्तार किया था। मारपीट की घटनाक्रम के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों के परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया था।