अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़:शेखपुरा-नालंदा से 2 और बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और पिस्टल जब्त
शेखपुरा की जयरामपुर थाना पुलिस ने सोमवार को उखदी गांव से चोरी की एक स्कूटी और पिस्टल के साथ गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर बड़ी कार्रवाई की। डीआईयू की टीम और मिशन ओपी के साथ जयरामपुर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरोह के दो अन्य सदस्यों को दबोच लिया। इनके पास से एक चोरी की बाइक और अवैध पिस्टल बरामद हुई। बरबीघा से पकड़ा गया चंदन यादव जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार और मिशन ओपी अध्यक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि रविवार को पकड़े गए बदमाश मोती कुमार से पूछताछ के बाद बरबीघा शहर के बुल्लाचक मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान पर छापा मारा गया। वहां से उखदी गांव निवासी चंदन यादव, पिता इंद्रदेव यादव, को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। नालंदा से धराया काजू उर्फ पवन इसके बाद पुलिस टीम ने नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बीघा गांव में छापेमारी की। यहां से विनोद पासवान के पुत्र नाना पाटेकर पवन उर्फ काजू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरोह से अब तक तीन गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अंतरजिला बाइक लूटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा जा चुका है। इनके पास से दो चोरी की बाइक और दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों को आवश्यक पूछताछ के बाद शेखपुरा जेल भेज दिया गया। पुलिस ने जताई सख्ती थाना अध्यक्षों ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
