खगड़िया में बागमती नदी में डूबे चार बच्चे लापता:तलाश में जुटी SDRF की टीम, अलौली प्रखंड में 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत
खगड़िया में छठ पूजा के दौरान मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच बच्चों की मौत हो गई। सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत स्थित बागमती नदी में स्नान करते समय चार बच्चे लापता हो गए, जबकि अलौली प्रखंड में अंगद महतो के बेटे पांच वर्षीय अनुराग कुमार की डूबने से मौत हो गई। बागमती नदी में बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को तुरंत खोज अभियान में लगाया गया। सदर SDO धनंजय कुमार ने बताया कि चार बच्चों के डूबने की सूचना मिली है और SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है। खगड़िया विधानसभा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया। जन सुराज की खगड़िया विधानसभा प्रत्याशी जयंती पटेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। इसी क्रम में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंदन यादव भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवारों के प्रति संवेदना जताई। परिजन से मिले एनडीए उम्मीदवार एनडीए उम्मीदवार बबलू मंडल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान की जाए तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
Oct 28, 2025 - 18:48
0
खगड़िया में छठ पूजा के दौरान मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच बच्चों की मौत हो गई। सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत स्थित बागमती नदी में स्नान करते समय चार बच्चे लापता हो गए, जबकि अलौली प्रखंड में अंगद महतो के बेटे पांच वर्षीय अनुराग कुमार की डूबने से मौत हो गई। बागमती नदी में बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को तुरंत खोज अभियान में लगाया गया। सदर SDO धनंजय कुमार ने बताया कि चार बच्चों के डूबने की सूचना मिली है और SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है। खगड़िया विधानसभा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया। जन सुराज की खगड़िया विधानसभा प्रत्याशी जयंती पटेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। इसी क्रम में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंदन यादव भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवारों के प्रति संवेदना जताई। परिजन से मिले एनडीए उम्मीदवार एनडीए उम्मीदवार बबलू मंडल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान की जाए तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.