एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का तूफानी जनसंपर्क:दर्जनों गांवों का किया दौरा, कहा- मैं सेवक हूं, सात बार विधायक बनकर भी जनता के बीच हूं

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कोइलवर प्रखंड के दर्जनों गांवों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया।राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कायमनगर, मटियारा, गीधा, सोनघटा, पचैना, पचैना बाजार, मीनाचक, बलहा, मोहम्मदपुर, चंद्रपुरा, नया हरीपुर, पुराना हरीपुर, जमालपुर, दौलतपुर, महादेवचक सेमरिया, इंग्लिशपुर और राजापुर सहित कई गांवों का दौरा किया। हर जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सेमरिया से की जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत आर.के. इंटरनेशनल स्कूल, पड़रिया और भुटेली सिंह के मार्केट, सेमरिया से हुई। यहां उन्होंने क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से संवाद किया। इसी क्रम में सेमरिया में बड़हरा और कायमनगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़हरा में विधायक बनने की लालसा में बहुत लोग आते हैं जो फटही पहन कर आते हैं और पिताम्बरी पहन कर चले जाते हैं। लेकिन मैं सात बार विधायक बनने के बावजूद भी जनता का सेवक हूँ। मेरी पहचान बड़हरा के घर-घर में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। आज हर घर में विकास की झलक दिख रही है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर पुरुषों से आगे निकल रही हैं। राघवेंद्र प्रताप बोले- एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और इस बार जनता ने पहले ही एनडीए की जीत पर मुहर लगा दी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बेहुरूपियों से बचें और एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर सुशासन की सरकार को फिर से लाएं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, शुभम पांडेय, शैलेश सिंह गुड्डू, बली सिंह, कृष्णमोहन श्रीवास्तव, जदयू नेता अंजनी सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, धर्मवीर, रघुवीर, हरेराम सिंह, बजरंगी सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का तूफानी जनसंपर्क:दर्जनों गांवों का किया दौरा, कहा- मैं सेवक हूं, सात बार विधायक बनकर भी जनता के बीच हूं
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कोइलवर प्रखंड के दर्जनों गांवों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया।राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कायमनगर, मटियारा, गीधा, सोनघटा, पचैना, पचैना बाजार, मीनाचक, बलहा, मोहम्मदपुर, चंद्रपुरा, नया हरीपुर, पुराना हरीपुर, जमालपुर, दौलतपुर, महादेवचक सेमरिया, इंग्लिशपुर और राजापुर सहित कई गांवों का दौरा किया। हर जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सेमरिया से की जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत आर.के. इंटरनेशनल स्कूल, पड़रिया और भुटेली सिंह के मार्केट, सेमरिया से हुई। यहां उन्होंने क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से संवाद किया। इसी क्रम में सेमरिया में बड़हरा और कायमनगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़हरा में विधायक बनने की लालसा में बहुत लोग आते हैं जो फटही पहन कर आते हैं और पिताम्बरी पहन कर चले जाते हैं। लेकिन मैं सात बार विधायक बनने के बावजूद भी जनता का सेवक हूँ। मेरी पहचान बड़हरा के घर-घर में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। आज हर घर में विकास की झलक दिख रही है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर पुरुषों से आगे निकल रही हैं। राघवेंद्र प्रताप बोले- एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और इस बार जनता ने पहले ही एनडीए की जीत पर मुहर लगा दी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बेहुरूपियों से बचें और एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर सुशासन की सरकार को फिर से लाएं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, शुभम पांडेय, शैलेश सिंह गुड्डू, बली सिंह, कृष्णमोहन श्रीवास्तव, जदयू नेता अंजनी सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, धर्मवीर, रघुवीर, हरेराम सिंह, बजरंगी सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।