कुरुक्षेत्र में ट्रेन से गिरकर चप्पल सप्लायर की मौत:पटियाला से मां से मिलने दिल्ली जा रहा था; रेलवे ट्रैक पर मिला शव
कुरुक्षेत्र के डोडा खेड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की। जेब से मिले आधार कार्ड और वोटर कार्ड से उसकी पहचान हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार (54) के रूप में हुई। राजेंद्र पंजाब के पटियाला में जजिया मोहल्ला में रहता था। राजेंद्र कुमार जूते-चप्पल सप्लाई करने का काम करता था। कल राजेंद्र कुमार अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली जा रहा था। लोको पायलेट से मिली सूचना GRP थाना कुरुक्षेत्र के एसआई कमल राणा ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट से ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में राजेंद्र की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से होनी लग रही है। राजेंद्र की जेब से मिली डायरी में लिखे नंबर से उसके बारे में जानकारी मिल गई थी। ये मोबाइल नंबर उसकी बहन का था। परिजनों को सूचित किया राजेंद्र के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर परिजनों को सूचित कर दिया है। आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान के आधार पर होगी।
