पटना में दो टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार:जेठुली कांड का 50 हजार इनामी लप्पू धराया, गौरीचक के कारू सहित 4 तस्करों को भी दबोचा
पटना पूर्वी और ग्रामीण क्षेत्र के दो टॉप 10 अपराधी पकड़े गए हैं। इसमें जेठुली कांड का 50 हजार इनामी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय शामिल है। वहीं, पूर्वी इलाके के टॉप 10 अपराधियों में शुमार गौरीचक इलाके का शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू को भी पकड़ा गया है। बीके दत्ता रोड और गांधी मौदान से दबोचा रितेश पिछले लगभग दो साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी बीके दत्ता रोड गर्दनीबाग से हुई है। वह यहां छिपकर रह रहा था। वहीं, शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू पटना के गांधी मैदान इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करने वाली थी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उससे पहले पकड़ा गया। इलाके के टॉप 10 अपराधी थे दोनों पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, दोनों अपने अपने इलाके के टॉप 10 अपराधी में थे। शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू के पास से 1 देशी कट्टा और 315 के 2 जिंदा गोली बरामद की गई है। इसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के अलग अलग 7 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य सहयोगियों के बारे में भी अहम जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शैलेन्द्र का खौफ पूरे इलाके में था। रंगदारी लेना मुख्य रूप से इसके कमाई का जरिया बना हुआ था। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म को कबूल भी किया है। अगमकुंआ इलाके से शराब तस्कर पकड़े गए इन दोनों के अलावा पूर्वी क्षेत्र के अगमकुंआ इलाके से 4 शराब तस्कर 500 लीटर शराब के साथ पकड़े गए हैं। पूर्वी SP ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेव के कार्टन में शराब छिपाकर रखी गई है। उसकी सप्लाई होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस कुम्हरार स्थित उस घर के पास पहुंचीं तो ऑटो में शराब रखी हुई थी। इसके बाद उसे जब्त कर लिया गया और तस्कर भी पकड़े गए। हालांकि, एक तस्कर अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
पटना पूर्वी और ग्रामीण क्षेत्र के दो टॉप 10 अपराधी पकड़े गए हैं। इसमें जेठुली कांड का 50 हजार इनामी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय शामिल है। वहीं, पूर्वी इलाके के टॉप 10 अपराधियों में शुमार गौरीचक इलाके का शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू को भी पकड़ा गया है। बीके दत्ता रोड और गांधी मौदान से दबोचा रितेश पिछले लगभग दो साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी बीके दत्ता रोड गर्दनीबाग से हुई है। वह यहां छिपकर रह रहा था। वहीं, शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू पटना के गांधी मैदान इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करने वाली थी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उससे पहले पकड़ा गया। इलाके के टॉप 10 अपराधी थे दोनों पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, दोनों अपने अपने इलाके के टॉप 10 अपराधी में थे। शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू के पास से 1 देशी कट्टा और 315 के 2 जिंदा गोली बरामद की गई है। इसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के अलग अलग 7 मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य सहयोगियों के बारे में भी अहम जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शैलेन्द्र का खौफ पूरे इलाके में था। रंगदारी लेना मुख्य रूप से इसके कमाई का जरिया बना हुआ था। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म को कबूल भी किया है। अगमकुंआ इलाके से शराब तस्कर पकड़े गए इन दोनों के अलावा पूर्वी क्षेत्र के अगमकुंआ इलाके से 4 शराब तस्कर 500 लीटर शराब के साथ पकड़े गए हैं। पूर्वी SP ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेव के कार्टन में शराब छिपाकर रखी गई है। उसकी सप्लाई होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस कुम्हरार स्थित उस घर के पास पहुंचीं तो ऑटो में शराब रखी हुई थी। इसके बाद उसे जब्त कर लिया गया और तस्कर भी पकड़े गए। हालांकि, एक तस्कर अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।