कार से 243 लीटर नेपाली शराब जब्त:नेपाल से सुपौल में शराब तस्करी का प्रयास नाकाम, तस्कर गाड़ी से कूद कर भागे
सुपौल की भीमपुर पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से 810 बोतल नेपाली निर्मित दिलवाले शराब बरामद की है। हालांकि, मौके पर पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद भीमपुर थाना से पुलिस बल को एनएच 27 पर वार्ड संख्या 14 के समीप भेजा गया और जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नरपतगंज की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार (नं- BR38N9491) को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस बल ने पीछा किया तो तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। 27 कार्टन से 810 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने 9 बोरियों में रखे गए 27 कार्टन से 810 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद किया। जब्त शराब की कुल मात्रा लगभग 243 लीटर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह खेप नेपाल से लाकर नरपतगंज होते हुए भीमपुर की ओर ले जाई जा रही थी। शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए लगातार सघन जांच अभियान थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में फरार तस्कर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब्त वाहन और शराब को थाना लाया गया है तथा अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Sep 2, 2025 - 17:47
0
सुपौल की भीमपुर पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से 810 बोतल नेपाली निर्मित दिलवाले शराब बरामद की है। हालांकि, मौके पर पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद भीमपुर थाना से पुलिस बल को एनएच 27 पर वार्ड संख्या 14 के समीप भेजा गया और जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नरपतगंज की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार (नं- BR38N9491) को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस बल ने पीछा किया तो तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। 27 कार्टन से 810 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने 9 बोरियों में रखे गए 27 कार्टन से 810 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद किया। जब्त शराब की कुल मात्रा लगभग 243 लीटर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह खेप नेपाल से लाकर नरपतगंज होते हुए भीमपुर की ओर ले जाई जा रही थी। शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए लगातार सघन जांच अभियान थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में फरार तस्कर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब्त वाहन और शराब को थाना लाया गया है तथा अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.