एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में कॉकरोच मिले:केबिन क्रू ने यात्रियों की सीट बदली; एयरलाइन बोली- कीड़े कभी-कभी विमान में घुस जाते हैं

एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली फ्लाइट में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। दो पैसेंजर्स ने अपनी सीट के पास कॉकरोच मिलने की शिकायत थी। इसके बाद केबिन क्रू ने दोनों की सीट बदल दी। दोनों कॉकरोच देखकर परेशान हो गए थे। एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि हमारे केबिन क्रू ने दोनों पैसेंजर्स को उसी केबिन की दूसरी सीटों पर बिठा दिया, जहां वे मुंबई पहुंचने तक आराम से बैठे थे। कोलकाता में फ्यूल भरने के दौरान, ग्राउंड क्रू ने फ्लाइट की सफाई की। फिर फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई। एअर इंडिया ने कहा, 'हमारी तरफ से लगातार फ्यूमिगेशन (केमिकल स्प्रे) के बावजूद, कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े विमान में घुस सकते हैं। हम इस घटना का कारण जानने के लिए जांच करेंगे और कोशिश करेंगे कि दोबारा ऐसी घटना न हो।' एयरलाइन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पैसेंजर्स से माफी भी मांगी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद जांच के घेरे में एअर इंडिया यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन पहले से ही लगातार ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों, जैसे देरी, सर्विस से जुड़ी शिकायतें और रखरखाव संबंधी समस्याओं, के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है। 12 जून को अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद से एअर इंडिया लगातार कड़ी जांच के घेरे में है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी। विमान में 242 लोग सवार थे। जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहां 29 लोगों की जान गई थी। विमानों की सुरक्षा देखने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के ऑडिट में भी एयरलाइन के कामकाज में कई सुरक्षा उल्लंघन मिले। DGCA ने 23 जुलाई को एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजे थे। ये केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग रूल्स, और ऑपरेशनल प्रोसीजर के उल्लंघन को लेकर थे। रविवार को एअर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द हुईं एक दिन पहले, रविवार को तकनीकी कारणों से एअर इंडिया को अपनी दो फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। पहली फ्लाइट AI 500 भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली थी। हालांकि, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रवाना होने से पहले केबिन का तापमान ज्यादा मिला। इसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई। फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम के मुताबिक, एयरबस ए 321 को दोपहर 12:35 बजे उड़कर दाेपहर 2:55 बजे दिल्ली पहुंचना था। इससे पहले रविवार को ही एअर इंडिया की सिंगापुर-चेन्नई फ्लाइट भी मरम्मत के काम के लिए रद्द कर दी गई। एयरलाइन ने बताया कि एआई 349 रवाना सिंगापुर से रवाना होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मरम्मत की जरूरत दिखाई दी, जिसमें अतिरिक्त समय लगना था। इसके चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई। पिछले साल एअर इंडिया की फ्लाइट के खाने में ब्लेड मिला था एयरलाइन को अक्सर सफाई से जुड़ी घटनाओं को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। पिछले साल सितंबर में, दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट में एक यात्री ने आरोप लगाया था कि उसके ऑमलेट में एक कॉकरोच मिला, जिसके कारण उसका बच्चा बीमार पड़ गया। इससे पहले, बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में खाने में ब्लेड पाया गया था। ....................................... फ्लाइट्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट के 4 स्टाफ को पीटा, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना के एक अधिकारी ने 26 जुलाई को स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे की नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद आरोपी लातें मारता रहा। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी सैन्य अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। वहीं सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय सेना अनुशासन और आचरण के मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मामले की जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें... 2. इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने पैनिक अटैक के पीड़ित को मारा, बोला- मुझे परेशानी हो रही थी 31 जुलाई को मुंबई से कोलकाता होते हुए असम के सिलचर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर मे सह यात्री को थप्पड़ मार दिया था। फ्लाइट जब हवा में थी, तो असम के कछार निवासी 32 साल के हुसैन अहमद मजूमदार पैनिक अटैक आ गया था। दो केबिन क्रू उन्हें सीट से उठाकर ले जा रहे थे, तभी हफीजुल रहमान नाम के दूसरे यात्री अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया। आरोपी ने कहा कि वह परेशान हो रहा था। कोलकाता पहुंचते ही उसे हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया। वहीं, पीड़ित हुसैन कोलकाता एयरपोर्ट से लापता हो गए थे। उनके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दो दिन बाद, 2 अगस्त को हुसैन असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन पर मिले, जो सिलचर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। पूरी खबर पढ़ें...

Aug 5, 2025 - 09:21
 0
एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में कॉकरोच मिले:केबिन क्रू ने यात्रियों की सीट बदली; एयरलाइन बोली- कीड़े कभी-कभी विमान में घुस जाते हैं
एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली फ्लाइट में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। दो पैसेंजर्स ने अपनी सीट के पास कॉकरोच मिलने की शिकायत थी। इसके बाद केबिन क्रू ने दोनों की सीट बदल दी। दोनों कॉकरोच देखकर परेशान हो गए थे। एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि हमारे केबिन क्रू ने दोनों पैसेंजर्स को उसी केबिन की दूसरी सीटों पर बिठा दिया, जहां वे मुंबई पहुंचने तक आराम से बैठे थे। कोलकाता में फ्यूल भरने के दौरान, ग्राउंड क्रू ने फ्लाइट की सफाई की। फिर फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई। एअर इंडिया ने कहा, 'हमारी तरफ से लगातार फ्यूमिगेशन (केमिकल स्प्रे) के बावजूद, कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े विमान में घुस सकते हैं। हम इस घटना का कारण जानने के लिए जांच करेंगे और कोशिश करेंगे कि दोबारा ऐसी घटना न हो।' एयरलाइन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पैसेंजर्स से माफी भी मांगी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद जांच के घेरे में एअर इंडिया यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन पहले से ही लगातार ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों, जैसे देरी, सर्विस से जुड़ी शिकायतें और रखरखाव संबंधी समस्याओं, के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही है। 12 जून को अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद से एअर इंडिया लगातार कड़ी जांच के घेरे में है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी। विमान में 242 लोग सवार थे। जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहां 29 लोगों की जान गई थी। विमानों की सुरक्षा देखने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के ऑडिट में भी एयरलाइन के कामकाज में कई सुरक्षा उल्लंघन मिले। DGCA ने 23 जुलाई को एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजे थे। ये केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग रूल्स, और ऑपरेशनल प्रोसीजर के उल्लंघन को लेकर थे। रविवार को एअर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द हुईं एक दिन पहले, रविवार को तकनीकी कारणों से एअर इंडिया को अपनी दो फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। पहली फ्लाइट AI 500 भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली थी। हालांकि, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रवाना होने से पहले केबिन का तापमान ज्यादा मिला। इसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई। फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम के मुताबिक, एयरबस ए 321 को दोपहर 12:35 बजे उड़कर दाेपहर 2:55 बजे दिल्ली पहुंचना था। इससे पहले रविवार को ही एअर इंडिया की सिंगापुर-चेन्नई फ्लाइट भी मरम्मत के काम के लिए रद्द कर दी गई। एयरलाइन ने बताया कि एआई 349 रवाना सिंगापुर से रवाना होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मरम्मत की जरूरत दिखाई दी, जिसमें अतिरिक्त समय लगना था। इसके चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई। पिछले साल एअर इंडिया की फ्लाइट के खाने में ब्लेड मिला था एयरलाइन को अक्सर सफाई से जुड़ी घटनाओं को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। पिछले साल सितंबर में, दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट में एक यात्री ने आरोप लगाया था कि उसके ऑमलेट में एक कॉकरोच मिला, जिसके कारण उसका बच्चा बीमार पड़ गया। इससे पहले, बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में खाने में ब्लेड पाया गया था। ....................................... फ्लाइट्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट के 4 स्टाफ को पीटा, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना के एक अधिकारी ने 26 जुलाई को स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे की नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद आरोपी लातें मारता रहा। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी सैन्य अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। वहीं सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय सेना अनुशासन और आचरण के मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मामले की जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें... 2. इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने पैनिक अटैक के पीड़ित को मारा, बोला- मुझे परेशानी हो रही थी 31 जुलाई को मुंबई से कोलकाता होते हुए असम के सिलचर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर मे सह यात्री को थप्पड़ मार दिया था। फ्लाइट जब हवा में थी, तो असम के कछार निवासी 32 साल के हुसैन अहमद मजूमदार पैनिक अटैक आ गया था। दो केबिन क्रू उन्हें सीट से उठाकर ले जा रहे थे, तभी हफीजुल रहमान नाम के दूसरे यात्री अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया। आरोपी ने कहा कि वह परेशान हो रहा था। कोलकाता पहुंचते ही उसे हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, बाद में उसे रिहा कर दिया गया। वहीं, पीड़ित हुसैन कोलकाता एयरपोर्ट से लापता हो गए थे। उनके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दो दिन बाद, 2 अगस्त को हुसैन असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन पर मिले, जो सिलचर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। पूरी खबर पढ़ें...