उप्र: आजमगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खानकाह बहराम पुर मोहल्ला निवासी रमेश (25) और जुगनू (28) शनिवार रात लाटघाट बाजार से मेला देख कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उसने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसने बताया कि जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Oct 12, 2025 - 09:23
 0
उप्र: आजमगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खानकाह बहराम पुर मोहल्ला निवासी रमेश (25) और जुगनू (28) शनिवार रात लाटघाट बाजार से मेला देख कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उसने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसने बताया कि जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।