इमरान की 'सनम' को सरेराह किसने किया अगवा? क्या मरियम ने PTI के गढ़ से उठवाया
खैबर पख्तूनवा पाकिस्तान का वो प्रांत जहां अभी भी इमरान खान का डंका बजता है। केपीके में पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ की हुकूमत है। लेकिन बीती रात खैबर पख्तूनवा के पेशावर में किडनैपिंग हुई। पीटीआई के लीडर को वो भी सीएम हाउस के ठीक पास से सरेराह अगवा कर लिया गया। हैरानी की बात ये है कि पीटीआई की वो लीडर न सिर्फ इमरान खान की खासम-खास बल्कि बेबाक और बिंदास है। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इमरान खान के गढ़ से पीटीआई की लेडी लीडर को किसने और क्यों अगवा कर लिया। पेशावर पुलिस ने प्रांतीय राजधानी में सिविल ऑफिसर्स मेस के पास पीटीआई कार्यकर्ता सनम जावेद के कथित अपहरण के मामले में मामला दर्ज किया। डॉन डॉट कॉम द्वारा देखी गई प्राथमिकी, जावेद की दोस्त हीरा बाबर द्वारा मंगलवार तड़के पेशावर के शर्की पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को US मिसाइलें: जयराम रमेश का मोदी सरकार पर तंज, बोले - यह कूटनीतिक विफलता का नतीजाबाबर ने प्राथमिकी में दावा किया कि वह और पीटीआई कार्यकर्ता सोमवार को शहर में अपने दौरे के दौरान साथ में खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी यह अपहरण हुआ। रात के करीब 10:40 बजे, जब हम बाहर खाना खाकर वापस लौट रहे थे, तो एक हरे रंग की वीगो कार ने हमारा रास्ता रोक लिया। हमने वापस मुड़ने की कोशिश की, लेकिन पीछे से एक सफ़ेद कार आकर हमें रोकने लगी। पाँच आदमी बाहर निकले और सनम को जबरन अपनी कार में बिठाने की कोशिश की। इस पर हम मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों, जिनमें पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। कार उसे रेड ज़ोन की ओर ले गई।इसे भी पढ़ें: Khyber Pakhtunkhwa में छिड़ी भीषण लड़ाई, 11 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गयापाकिस्तान दंड संहिता की धारा 365 (किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से बंधक बनाने के इरादे से अपहरण या अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना का संज्ञान लेते हुए, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं और ज़िम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को खोजने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रही है। पीटीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कथित अपहरण की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और बेहद परेशान करने वाला बताया।इसे भी पढ़ें: Taliban ने तो पूरा खेल ही पलट दिया, इस एयरबेस के लिए ट्रंप से सीधे भिड़ने वाले हैं भारत-पाकिस्तान, चीन और रूसपीटीआई समर्थकों में अंदरखाने कहा जाता है कि पीटीआई की सनम जावेद का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी पंजाब की सीएम मरियम नवाज है और उसकी वजह है सनम जावेद का मरियम नवाज के खिलाफ खड़ा होगा। अक्सर, मरियम नवाज पर तंज कसने के लिए सनम जावेद इसी तरह के वीडियोज बनाती हैं और ये सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से वायरल होते हैं।

खैबर पख्तूनवा पाकिस्तान का वो प्रांत जहां अभी भी इमरान खान का डंका बजता है। केपीके में पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ की हुकूमत है। लेकिन बीती रात खैबर पख्तूनवा के पेशावर में किडनैपिंग हुई। पीटीआई के लीडर को वो भी सीएम हाउस के ठीक पास से सरेराह अगवा कर लिया गया। हैरानी की बात ये है कि पीटीआई की वो लीडर न सिर्फ इमरान खान की खासम-खास बल्कि बेबाक और बिंदास है। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इमरान खान के गढ़ से पीटीआई की लेडी लीडर को किसने और क्यों अगवा कर लिया। पेशावर पुलिस ने प्रांतीय राजधानी में सिविल ऑफिसर्स मेस के पास पीटीआई कार्यकर्ता सनम जावेद के कथित अपहरण के मामले में मामला दर्ज किया। डॉन डॉट कॉम द्वारा देखी गई प्राथमिकी, जावेद की दोस्त हीरा बाबर द्वारा मंगलवार तड़के पेशावर के शर्की पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।