इंडोनेशिया में दिल दहलाने वाला हादसा: स्कूल ढहने से 61 छात्रों की मौत, दो अब भी लापता

इंडोनेशिया में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के प्रार्थना कक्ष के ढहने के बाद लापता हुए छात्रों की तलाश कर रहे बचाव कर्मियों ने सोमवार को 12 और छात्रों के शव बरामद किए जिससे घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। यह इमारत 29 सितंबर को उस समय ढह गई जब छात्र दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इनमें ज्यादातर लड़के थे। इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सिदोअर्जो में स्थित सौ साल पुराने ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत का अनाधिकृत विस्तार किया जा रहा था।इसे भी पढ़ें: मुंबई में कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई: 4 करोड़ का गांजा, ड्रोन, विदेशी जानवर संग 4 तस्कर दबोचे  अधिकारियों ने बताया कि केवल एक छात्र ही सुरक्षित बच पाया, जबकि चोटिल हुए 99 छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल चार छात्र सोमवार तक अस्पताल में भर्ती रहे। इमारत ढहने के तीन दिन बाद छात्रों के जीवित बचने के कोई संकेत नहीं मिलने पर अधिकारियों ने पिछले हफ्ते तेजी से मलबा हटाने का काम पूरा करने के लिए भारी उत्खनन मशीनों का सहारा लिया।इसे भी पढ़ें: UK PM Visit to India | 'तकनीक का भविष्य तय करेगा भारत-ब्रिटेन सहयोग', PM Keir Starmer की यात्रा का मकसद  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे से 12 शव निकाले। बचावकर्मी अब भी दो छात्रों की तलाश जारी रखे हुए हैं जो कथित तौर पर लापता हैं। किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर शव ऐसी हालत में थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। रिश्तेदारों ने पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी पड़ोसी शहर सुरबाया के भयांगकारा पुलिस अस्पताल में पहचान में मदद के लिए डीएनए नमूने उपलब्ध कराए।

Oct 7, 2025 - 16:46
 0
इंडोनेशिया में दिल दहलाने वाला हादसा: स्कूल ढहने से 61 छात्रों की मौत, दो अब भी लापता

इंडोनेशिया में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के प्रार्थना कक्ष के ढहने के बाद लापता हुए छात्रों की तलाश कर रहे बचाव कर्मियों ने सोमवार को 12 और छात्रों के शव बरामद किए जिससे घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। यह इमारत 29 सितंबर को उस समय ढह गई जब छात्र दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इनमें ज्यादातर लड़के थे। इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सिदोअर्जो में स्थित सौ साल पुराने ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत का अनाधिकृत विस्तार किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई: 4 करोड़ का गांजा, ड्रोन, विदेशी जानवर संग 4 तस्कर दबोचे

 

अधिकारियों ने बताया कि केवल एक छात्र ही सुरक्षित बच पाया, जबकि चोटिल हुए 99 छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल चार छात्र सोमवार तक अस्पताल में भर्ती रहे। इमारत ढहने के तीन दिन बाद छात्रों के जीवित बचने के कोई संकेत नहीं मिलने पर अधिकारियों ने पिछले हफ्ते तेजी से मलबा हटाने का काम पूरा करने के लिए भारी उत्खनन मशीनों का सहारा लिया।

इसे भी पढ़ें: UK PM Visit to India | 'तकनीक का भविष्य तय करेगा भारत-ब्रिटेन सहयोग', PM Keir Starmer की यात्रा का मकसद

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार को मलबे से 12 शव निकाले। बचावकर्मी अब भी दो छात्रों की तलाश जारी रखे हुए हैं जो कथित तौर पर लापता हैं। किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर शव ऐसी हालत में थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। रिश्तेदारों ने पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी पड़ोसी शहर सुरबाया के भयांगकारा पुलिस अस्पताल में पहचान में मदद के लिए डीएनए नमूने उपलब्ध कराए।