बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बहुत जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज से डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसको लेकर खान ने ग्रांड सेलिब्रेशन का आयोजन एनएमएसीसी में हुआ था। यहां पर तमाम बॉलीवुड के तमाम सितारें पहुंचे थे। इस सेलिब्रेशन में नीता अंबानी अपनी फैमिली के साथ नजर आईं। यहां पर बहु श्लोका औ राधिका के साथ मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी भी इस सेलिब्रेशन के लिए इनवाइटेड थे। हालांकि, नीता अंबानी ने अपने लुक से सबके होश उड़ा दिए। नीता अंबानी का साड़ी लुक सब पर भारी पड़ गया।
जेड ग्रीन कलर की साड़ी में लूटी महफिल
ग्रेंड इवेंट में नीता अंबानी ने क्लासी कंटेम्प्रेरी लुक क्रिएट किया है। मनीष मल्होत्रा डिजाइन की हुई जेड ग्रीन कलर की ब्यूटीफुल साड़ी जिसक बॉर्डर पर वर्क था। इसके साथ ही में लैस वाले स्वारोस्की जड़े हाफ स्लीव ब्लाउज ने इसे एखदम रॉयल लुक बना दिया है। नीता अंबानी के मेकअप लुक की बात करें, तो उन्होंने ग्लॉसी चिक्स, न्यूड ब्राउन लिपस्टिक, वेवी साइड पार्टीशन हेयर किए।
हीरों के हार ने बढ़ाई अटैंशन
नीता अंबानी ने जेड ग्रीन साड़ी के साथ ही मैचिंग फूलों वाले चोकर नेकपीस पहना है, जिसने इवेंट में अटैंशन बढ़ा दी। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट शेप वाले रेयर डायमंड से बने इस नेकलेस के साथ साइड में बना फ्लावर भी किसी जादू से कम नहीं है, यह टर्क्वाएज टाइटेनियम से जड़ा हुआ है। नीता अंबानी का यह महारानी लुक बेहद ही प्यारा लग रहा है।
स्लिट ड्रेस में दिखीं बहू राधिका
इसके अलावा, नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट फैमिली के साथ इवेंट में पहुंची। इस इवेंट में राधिका ने मरून शेड की फ्रंट स्लिट ड्रैस पहन रखी है। राधिका ने डायमंड नेकपीस और मिनी हर्मीज के ली बैग स्टाइल कर रखा है।