एंड्रॉइड यूडर्स को पिछले हफ्ते गूगल की ओर से एक ईमेल किया गया जिसमें कहा गया कि, 7 जुलाई से गूगल यूजर्स के फोन पर कुछ ऐप्स के साथ Gemini इंटरैक्टशन में बदलाव कर रहा है। ईमेल में गूगल ने कहा कि जेमिनी जल्द ही आपके फोन पर फोन, मैसेज, वॉट्सऐप और यूटिलिटीज इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकेगा, चाहे आपके फोन पर जेमिनी ऐप एक्टिविटी बंद हो।
गूगल का कहना है कि Gemini ऐप आपको गूगल एआई तक डायरेक्टर एक्सेस प्रदान करते हैं और आपकी चैट आपके अकाउंट में 72 घंटों तक स्टोर रहती हैं। चाहे Gemini ऐप एक्टिविटी ऑफ हो या ऑफ हो। इसका मतलब आपकी पसंद चाहे जो भी हो गूगल आपका कुछ निजी डाटा स्टोर करेगा, जिसमें आपके वॉट्सऐप चैट भी शामिल हो सकती है।
ये अपडेट Gemini को ज्यादा इस्तेमाल बनाता है, क्योंकि एआई चैटबॉट अब आपके वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सकता है। यूजर्स की ओर से रिप्लाई भेज सकता है, लेकिन कुछ यूजर्स जो नहीं चाहते कि ये उनकी निजी चैट का किसी को एक्सेस मिले तो उन्हें ये दखलंदाजी लग सकती है।
अगर आप सभी कनेक्टेड ऐप्स से Gemini ऐप एक्टिविटी को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में Gemini ऐप पर जाना है, वहां आपका Gemini ऐप एक्टिविटी बंद कर सकते हैं। ऐप में सबसे पहले दाईं ओर अपनी प्रोफाइल पर टैप करना है। उसके बाद Gemini ऐप एक्टिविटी ऑन हो या ऑफ।
Gemini की कोर ऐप्स तक एक्सेस सीमित करें। आगामी बदलाव के साथ Gemini के पास वॉट्सऐप या मैसेज जैसे ऐप्स तक पूरी तरह से काम करने के लिए एक्सेस होगा। अपने शुरूआती ईमेल में गूगल ने साफ नहीं किया कि इन इंटीग्रेशन तक एक्सेस को कैसे डिसेबल किया जाए लेकिन आप Gemini ऐप में जाकर अपनी प्रोफाइल पर जाने के बाद ऐप्स पर जाकर एक्सेस कैंसल कर सकते हैं।