Vastu Shastra Upay: ऑफिस डेस्क पर बस ये 3 वास्तु चीजें रखें, करियर में मिलेगी मनचाही ग्रोथ

हम सभी जब भी ऑफिस जाते हैं, तो हर रोज यही सोचते हैं कि जो भी हम कार्य करें तो उसकी प्रशंसा होती रहे। इसके लिए जरूरी है कि आपके आसपास का माहौल अच्छा बना रहे। साथ ही आपके काम की हर कोई तारीफ करे। ऐसे में अपनी ऑफिस डेस्क पर रखी गई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। इससे काम में आने वाली परेशानियां कम हो सकती हैं और आपके काम अच्छे से बनने लगेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वास्तु से जुड़े टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपने करियर में ग्रोथ पा सकते हैं।ऑफिस डेस्क पर रखें ग्रीन प्लांट्सआप अपनी ऑफिस डेस्क पर छोटे ग्रीन प्लांट्स जैसे बांस का पौधा, मनी प्लांट या फिर सुकुलेंट्स रख सकती हैं। इससे आसपास का वातावरण पॉजिटिव बना रहेगा और इन पौधों को रखने से रुके हुए कार्य होने लगेंगे। साथ ही हर कोई आपकी बातों का पॉजिटिव लेने लगेगा। इन पौधों को ऑफिस डेस्क के साइड कॉर्नर पर लगाएं। इसका आपके करियर पर अच्छा असर पड़ेगा।इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत के ये नियम तोड़ना पड़ सकता है भारी, सौभाग्य पर पड़ सकती है आंचऑफिस डेस्क पर लगाएं क्रिस्टल या शोपीसवहीं अगर आप अपनी ऑफिस डेस्क पर शोपीस या फिर क्रिस्टल लगाने का सोच रही हैं, तो इसको छोटे डिजाइन में रखना चाहिए। इससे आपके करियर में स्थिरता, तरक्की और नए मौके प्राप्त होंगे। इसलिए प्रयास करें कि इसको किसी लाल कपड़े में रखें। ऐसा करने से आपके आसपास एनर्जी पॉजिटिव बनी रहेगी। वहीं इससे आपका डिसीजन मेकिंग भी अच्छी होगी।पेन स्टैंड और स्टेशनरी रखने के वास्तु टिप्सबता दें कि पेन स्टैंड सिर्फ एक सजाने की चीज नहीं होती है। इसको आप अपनी ऑफिस डेस्क पर लगाएंगी। तो इससे ऑर्गेनाइज्ड रहेंगी। यह आपकी प्रोफेशनल पर्सनालिटी को दिखाएगा। इसलिए अपने आसपास वास्तु सुधारने के लिए इसको जरूर रखना चाहिए। आप पेन स्टैंड में वुड वाले पेन स्टैंड को चुनें और इसको अपने ऑफिस डेस्क पर लगाएं।करियर ग्रोथ सिर्फ मेहनत से नहीं बल्कि सोच और माहौल से भी जुड़ी होती है। अगर आपकी वर्किंग डेस्क पॉजिटिव और एनर्जेटिक रहेगी, तो आपका कॉन्फिडेंस और प्रोडक्टिविटी दोनों ही बढ़ेंगे। वहीं छोटी-छोटी चीजें आपके करियर को नई दिशा और नई ऊंचाई दे सकती हैं। इसलिए इन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Oct 8, 2025 - 17:06
 0
Vastu Shastra Upay: ऑफिस डेस्क पर बस ये 3 वास्तु चीजें रखें, करियर में मिलेगी मनचाही ग्रोथ
हम सभी जब भी ऑफिस जाते हैं, तो हर रोज यही सोचते हैं कि जो भी हम कार्य करें तो उसकी प्रशंसा होती रहे। इसके लिए जरूरी है कि आपके आसपास का माहौल अच्छा बना रहे। साथ ही आपके काम की हर कोई तारीफ करे। ऐसे में अपनी ऑफिस डेस्क पर रखी गई चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। इससे काम में आने वाली परेशानियां कम हो सकती हैं और आपके काम अच्छे से बनने लगेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वास्तु से जुड़े टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपने करियर में ग्रोथ पा सकते हैं।

ऑफिस डेस्क पर रखें ग्रीन प्लांट्स

आप अपनी ऑफिस डेस्क पर छोटे ग्रीन प्लांट्स जैसे बांस का पौधा, मनी प्लांट या फिर सुकुलेंट्स रख सकती हैं। इससे आसपास का वातावरण पॉजिटिव बना रहेगा और इन पौधों को रखने से रुके हुए कार्य होने लगेंगे। साथ ही हर कोई आपकी बातों का पॉजिटिव लेने लगेगा। इन पौधों को ऑफिस डेस्क के साइड कॉर्नर पर लगाएं। इसका आपके करियर पर अच्छा असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत के ये नियम तोड़ना पड़ सकता है भारी, सौभाग्य पर पड़ सकती है आंच


ऑफिस डेस्क पर लगाएं क्रिस्टल या शोपीस

वहीं अगर आप अपनी ऑफिस डेस्क पर शोपीस या फिर क्रिस्टल लगाने का सोच रही हैं, तो इसको छोटे डिजाइन में रखना चाहिए। इससे आपके करियर में स्थिरता, तरक्की और नए मौके प्राप्त होंगे। इसलिए प्रयास करें कि इसको किसी लाल कपड़े में रखें। ऐसा करने से आपके आसपास एनर्जी पॉजिटिव बनी रहेगी। वहीं इससे आपका डिसीजन मेकिंग भी अच्छी होगी।

पेन स्टैंड और स्टेशनरी रखने के वास्तु टिप्स

बता दें कि पेन स्टैंड सिर्फ एक सजाने की चीज नहीं होती है। इसको आप अपनी ऑफिस डेस्क पर लगाएंगी। तो इससे ऑर्गेनाइज्ड रहेंगी। यह आपकी प्रोफेशनल पर्सनालिटी को दिखाएगा। इसलिए अपने आसपास वास्तु सुधारने के लिए इसको जरूर रखना चाहिए। आप पेन स्टैंड में वुड वाले पेन स्टैंड को चुनें और इसको अपने ऑफिस डेस्क पर लगाएं।

करियर ग्रोथ सिर्फ मेहनत से नहीं बल्कि सोच और माहौल से भी जुड़ी होती है। अगर आपकी वर्किंग डेस्क पॉजिटिव और एनर्जेटिक रहेगी, तो आपका कॉन्फिडेंस और प्रोडक्टिविटी दोनों ही बढ़ेंगे। वहीं छोटी-छोटी चीजें आपके करियर को नई दिशा और नई ऊंचाई दे सकती हैं। इसलिए इन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।