शारदीय नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित है। इस दौराना साधक देवी दुर्गा के दिव्य 9 स्वरुपों की पूजा नौ दिनों तक करते हैं। प्रत्येक दिन माता के अलग स्वरूप की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक व्रत रखने वाले सभी भक्तजनों को पता होना चाहिए नवरात्र का आज कौन-सा दिन है और इस बार अष्टमी व नवमी कब मनाई जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं आज कौन-सा नवरात्र और अष्टमी-नवमी कब है।
आज नवरात्र का कौन-सा दिन है
आज तारीख 29 सितंबर 2025 सोमवार को नवरात्रि का आठवां दिन है, लेकिन आज नवरात्र की सप्तमी तिथि है। इस बार तृतीय और चतुर्थ नवरात्रि तिथि दो दिन पड़ी। 26 सितंबर को चतुर्थ तिथि मनाने के कारण आज सप्तमी तिथि है।
अष्टमी कब है?
इस बार 30 सितंबर को अष्टमी मनाई जाएगी। इसे महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी के नाम जाना जाता है। अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा-अराधना की जाती है। इस दिन भक्तजन कन्या पूजन करते हैं और मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, जो लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, वो लोग अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं। इसलिए ये लोग 30 सितंबर को व्रत रख सकते हैं और 1 अक्टूबर 2025 को कन्या पूजन के बाद उपवास खोल सकते हैं।
नवमी तिथि कब पड़ रही है
जैसे कि इस बार 30 सितंबर को अष्टमी मनाई जा रही है, तो 1 अक्टूबर को नवमी तिथि पड़ रही है। इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है। नवमी के दिन कन्या पूजन के बाद हवन करके व्रत को खोला जाता है। वहीं, अगले दिन यानी के 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है। दशहरा वाले दिन सिंदूर खेला और दुर्गा पूजा का विसर्जन आदि किया जाता है।