Shah Rukh Khan को National Award मिलने पर Shashi Tharoor ने दी बधाई, अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

शाहरुख खान को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने में तैंतीस साल लग गए। शाहरुख ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म जवान में अपने शानदार अभिनय के लिए अपना पहला 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का पुरस्कार जीता। जहां उनके उत्साही प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने सप्ताहांत में उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर धूम मचाई, वहीं मशहूर हस्तियों और राजनेताओं ने भी इस लहर में शामिल होकर बॉलीवुड के 'किंग खान' पर अपना प्यार बरसाया। उमड़ते प्यार के लिए आभारी, शाहरुख ने संदेशों का जवाब बिल्कुल किंग खान अंदाज में दिया—हास्य, गर्मजोशी और आकर्षण से भरपूर। शाहरुख खान ने रविवार को 'एक्स' पर अपने अंदर के शशि थरूर को दिखाया और अपनी ख़ास हाज़िरजवाबी का पूरा प्रदर्शन किया। राजनेता ने उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी, तो अभिनेता ने राजनेता के अंदाज़ में दुर्लभ अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें धन्यवाद दिया। यह मज़ाकिया अंदाज़ शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'जवान' में उनके अभिनय के लिए 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के कुछ दिनों बाद आया है।इसे भी पढ़ें: Sunjay Kapur की 30,000 करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? विरासत पाने के लिए सौतेली बेटी सफीरा ने बदला 'नाम', करिश्मा कपूर के बच्चें रेस से बाहर?   पुरस्कार की घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर खान की प्रशंसा और उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया जाने लगा। हालाँकि, राजनेता शशि थरूर के साथ एक ख़ास बातचीत ने ऑनलाइन काफ़ी ध्यान खींचा। अपने भाषायी कौशल के कारण शब्दों के जादूगर माने जाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर शाहरुख खान को जब अपने चिर परिचित अंदाज के बजाय सरल में बधाई दी तो अभिनेता ने एक मजेदार जवाब देकर कांग्रेस नेता को धन्यवाद दिया। थरूर ने शाहरुख को ‘जवान’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राष्ट्रीय रत्न ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।इसे भी पढ़ें: Rupali Gangulyने टीवी कलाकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग की, कहा 'हम भी कड़ी मेहनत करते हैं'  शाहरुख खान, बधाई हो।’’ अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाने वाले शाहरुख ने थरूर के बधाई संदेश के जवाब में क्लिष्ट अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘सरल शब्दों में प्रशंसा करने के लिए शुक्रिया, श्री थरूर।... वरना अधिक ‘मैग्निलक्वंट’ (अलंकृत शब्द) और ‘सेसक्विपेडेलियन’ (लंबे शब्द) शब्द मेरी समझ में नहीं आते।...’’ शाहरुख को शुक्रवार को आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में एटली कुमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उनके साथ यह पुरस्कार ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी को भी मिला। शाहरुख ने कई अन्य लोगों के बधाई संदेशों के भी दिलचस्प जवाब दिए। जब शाहरुख की पत्नी गौरी ने अपने पसंदीदा कलाकारों - रानी मुखर्जी, करण जौहर और शाहरुख - को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर बधाई दी थी तब अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, ‘‘आज रात जब हम रात्रि भोजन करेंगे, कृपया तब मुझसे मेरी तारीफ करें... फिल्म का निर्माण करने के लिए धन्यवाद।’’ मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला। करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म घोषित किया गया। शाहरुख ने अपनी दशकों पुरानी मित्र जूही चावला के बधाई संदेश के जवाब में लिखा, ‘‘शुक्रिया जूही, मैंने बेहतरीन लोगों से सीखा है। आप मेरे सफर का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। ढेर सारा प्यार।’’ उन्होंने अपने दोस्त विवेक वासवानी के बधाई संदेश के जवाब में लिखा, ‘‘यह शुरुआत आपसे हुई थी। राजू आखिरकार बन गया जेंटलमैन।Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood  Thank u for the simple praise Mr Tharoor… would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025

Aug 5, 2025 - 09:22
 0
Shah Rukh Khan को National Award  मिलने पर Shashi Tharoor ने दी बधाई, अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब

शाहरुख खान को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने में तैंतीस साल लग गए। शाहरुख ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म जवान में अपने शानदार अभिनय के लिए अपना पहला 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का पुरस्कार जीता। जहां उनके उत्साही प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने सप्ताहांत में उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर धूम मचाई, वहीं मशहूर हस्तियों और राजनेताओं ने भी इस लहर में शामिल होकर बॉलीवुड के 'किंग खान' पर अपना प्यार बरसाया। उमड़ते प्यार के लिए आभारी, शाहरुख ने संदेशों का जवाब बिल्कुल किंग खान अंदाज में दिया—हास्य, गर्मजोशी और आकर्षण से भरपूर। शाहरुख खान ने रविवार को 'एक्स' पर अपने अंदर के शशि थरूर को दिखाया और अपनी ख़ास हाज़िरजवाबी का पूरा प्रदर्शन किया। राजनेता ने उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी, तो अभिनेता ने राजनेता के अंदाज़ में दुर्लभ अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें धन्यवाद दिया। यह मज़ाकिया अंदाज़ शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'जवान' में उनके अभिनय के लिए 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के कुछ दिनों बाद आया है।

इसे भी पढ़ें: Sunjay Kapur की 30,000 करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? विरासत पाने के लिए सौतेली बेटी सफीरा ने बदला 'नाम', करिश्मा कपूर के बच्चें रेस से बाहर?

 

 पुरस्कार की घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर खान की प्रशंसा और उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया जाने लगा। हालाँकि, राजनेता शशि थरूर के साथ एक ख़ास बातचीत ने ऑनलाइन काफ़ी ध्यान खींचा।

 अपने भाषायी कौशल के कारण शब्दों के जादूगर माने जाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर शाहरुख खान को जब अपने चिर परिचित अंदाज के बजाय सरल में बधाई दी तो अभिनेता ने एक मजेदार जवाब देकर कांग्रेस नेता को धन्यवाद दिया। थरूर ने शाहरुख को ‘जवान’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राष्ट्रीय रत्न ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

इसे भी पढ़ें: Rupali Gangulyने टीवी कलाकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग की, कहा 'हम भी कड़ी मेहनत करते हैं'

 

शाहरुख खान, बधाई हो।’’ अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाने वाले शाहरुख ने थरूर के बधाई संदेश के जवाब में क्लिष्ट अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘सरल शब्दों में प्रशंसा करने के लिए शुक्रिया, श्री थरूर।... वरना अधिक ‘मैग्निलक्वंट’ (अलंकृत शब्द) और ‘सेसक्विपेडेलियन’ (लंबे शब्द) शब्द मेरी समझ में नहीं आते।...’’

शाहरुख को शुक्रवार को आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में एटली कुमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उनके साथ यह पुरस्कार ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी को भी मिला। शाहरुख ने कई अन्य लोगों के बधाई संदेशों के भी दिलचस्प जवाब दिए।

जब शाहरुख की पत्नी गौरी ने अपने पसंदीदा कलाकारों - रानी मुखर्जी, करण जौहर और शाहरुख - को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर बधाई दी थी तब अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, ‘‘आज रात जब हम रात्रि भोजन करेंगे, कृपया तब मुझसे मेरी तारीफ करें... फिल्म का निर्माण करने के लिए धन्यवाद।’’

मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला। करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म घोषित किया गया।

शाहरुख ने अपनी दशकों पुरानी मित्र जूही चावला के बधाई संदेश के जवाब में लिखा, ‘‘शुक्रिया जूही, मैंने बेहतरीन लोगों से सीखा है। आप मेरे सफर का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। ढेर सारा प्यार।’’ उन्होंने अपने दोस्त विवेक वासवानी के बधाई संदेश के जवाब में लिखा, ‘‘यह शुरुआत आपसे हुई थी। राजू आखिरकार बन गया जेंटलमैन।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood