PM को गाली देने के मामले में BJP का धरना:पटना में सांसद, विधायक का प्रदर्शन, मुजफ्फरपुर में कोर्ट में परिवाद दायर

दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से PM मोदी को गाली देने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर पटना में बीजेपी के सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता धरने पर बैठे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'कांग्रेस के नेता, चाहें बिहार के हो, यूपी के हो या पूरे देश में कहीं की हो...उनके अंदर सत्ता पाने की बेचैनी इस कदर है कि वो लोग असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर रहे।' 'वह इस बात को बता रहा है कि कांग्रेस का विनाश काल समीप आ गया है। देश की जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। उनके पाप का घड़ा भर रहा है। इधर, पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई जगहों पर बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में राहुल और तेजस्वी पर PM मोदी और उनकी मां का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। वहीं इस मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस-राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी। पटना में राहुल-तेजस्वी के खिलाफ पोस्टर पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई जगहों पर बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का अपमान किया गया। इसके साथ ही पोस्टर में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया है।इसमें महिला पेंशन योजना, उज्जवला योजना और पुलिस विभाग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाया गया। पोस्टर में लिखा है-NDA सरकार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रही है तो विपक्षी गठबंधन क्यों उनके सम्मान का अपमान कर रहा है। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सारण में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा:तेजस्वी से गले मिले अखिलेश यादव, रोहिणी भी शामिल, तीनों एक ही गाड़ी पर हैं --------------------------------- PM को गाली देने पर बिहार में हो रही सियासत से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....

Aug 30, 2025 - 13:07
 0
PM को गाली देने के मामले में BJP का धरना:पटना में सांसद, विधायक का प्रदर्शन, मुजफ्फरपुर में कोर्ट में परिवाद दायर
दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से PM मोदी को गाली देने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर पटना में बीजेपी के सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता धरने पर बैठे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'कांग्रेस के नेता, चाहें बिहार के हो, यूपी के हो या पूरे देश में कहीं की हो...उनके अंदर सत्ता पाने की बेचैनी इस कदर है कि वो लोग असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर रहे।' 'वह इस बात को बता रहा है कि कांग्रेस का विनाश काल समीप आ गया है। देश की जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। उनके पाप का घड़ा भर रहा है। इधर, पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई जगहों पर बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में राहुल और तेजस्वी पर PM मोदी और उनकी मां का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। वहीं इस मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस-राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी। पटना में राहुल-तेजस्वी के खिलाफ पोस्टर पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई जगहों पर बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का अपमान किया गया। इसके साथ ही पोस्टर में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया है।इसमें महिला पेंशन योजना, उज्जवला योजना और पुलिस विभाग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाया गया। पोस्टर में लिखा है-NDA सरकार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रही है तो विपक्षी गठबंधन क्यों उनके सम्मान का अपमान कर रहा है। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सारण में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा:तेजस्वी से गले मिले अखिलेश यादव, रोहिणी भी शामिल, तीनों एक ही गाड़ी पर हैं --------------------------------- PM को गाली देने पर बिहार में हो रही सियासत से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....