Malegaon Blast : मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
Malegaon Bomb Blast case : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने को ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा करार दिया। उन्होंने कहा, यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय ...

Malegaon Bomb Blast case : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने को ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा करार दिया। उन्होंने कहा, यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है। कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है। कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए।
ALSO READ: मालेगांव ब्लास्ट मामले में बड़ा फैसला, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपी बरी
योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा है। उन्होंने कहा, यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है। कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है।
ALSO READ: मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट के मामले में लगभग 17 साल बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बृहस्पतिवार को बरी कर दिया।
अदालत ने ‘विश्वसनीय और ठोस’ सबूतों के आभाव का हवाला देते हुए आरोपियों को बरी कर दिया। मालेगांव बम विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और 101 अन्य घायल हुए थे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour