LIVE: उत्तराखंड के चमोली में फटे बादल, कई घर तबाह, IMD का अलर्ट

Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को बादल फटने से कई घर तबाह हो गए। हादसे के बाद से 7 लोग लापता है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, ऋषिकेश, पोढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ...

Sep 18, 2025 - 10:03
 0
LIVE: उत्तराखंड के चमोली में फटे बादल, कई घर तबाह, IMD का अलर्ट

cloud burst Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को बादल फटने से कई घर तबाह हो गए। हादसे के बाद से 7 लोग लापता है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, ऋषिकेश, पोढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पल पल की जानकारी...
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थल के अंगद टीले पर गिलहरी की मूर्ति स्थापित की गई। 

-अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पाइंट की कटौती की। इस कटौती के बाद ब्याज दरें घटकर 4 फीसदी से 4.25 फीसदी हो गई हैं। पहले ये दरें 4.25 से 4.50 फीसदी थीं।

-फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा, हाल के महीनों में नई भर्तियां लगभग थम गई हैं और बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अमेरिका में ब्याज दर घटने से दुनियाभर में सोने के दाम बढ़ सकते हैं। ब्याज दर घटने से होम लोन, कार लोन और बिज़नेस लोन सस्ते हो जाएंगे। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जिसमें वे कथित 'वोट चोरी' से जुड़े नए खुलासे कर सकते हैं। 

राहुल गांधी ने बीते एक सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने पहले के खुलासे का हवाला देते हुए दावा किया था कि ‘एटम बम’ के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे।’ ALSO READ: राहुल गांधी आज फोड़ेंगे ‘हाइड्रोजन बम, करेंगे स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंसउत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही। मलबा आने से कई घर तबाह हो गए हैं। प्रशासन में राहत और बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। अभी तक 6 घर तबाह हो गए हैं। वहीं 7 लोगों के लापता होने की खबर है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, ऋषिकेश, पोढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।