iPhone की स्टोरेज हो गई फुल! अब परेशान मत हो, डिलीट करें ये प्री-इंस्टॉल ऐप्स

आईफोन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है कि इसकी स्टोरेज जल्दी ही फुल हो जाती है। अगर आप भी इन समस्या से परेशान हैं, तो आप बस इन ऐप्स को अपने आईफोन से डिलीट ही कर दें, जिससे ये समस्या कम हो जाएगी।  आईफोन में प्री-इंस्टॉल आने वाली इन ऐप्स को यूजर्स डिलीट भी कर सकते हैं। इन ऐप्स को बाद में आप एपल के स्टोर से आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते हैं। बता दें कि, आईफोन में प्री-इंस्टॉल आने वाली ये ऐप्स फोन की काफी स्टोरेज एक्वायर करके रखती है। यदि आप भी अपने आईफोन में स्टोरेज की कमी से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, किन ऐप्स को आईफोन से डिलीट कर सकते हैं।इन ऐप्स को डिलीट करेंBooks: यदि आप डिजिटल बुक नहीं इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऐप को आईफोन से हटा सकते हैं।Compass: आईफोन स्टोरेज समस्या को दूर करने के लिए आप कम्पास ऐप को डिलीट कर सकते हैं। इसकी जरुरत न हो तो इसे हटा सकते हैं।Freeform: यह ऐप वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग ऐप है। एपल ने 2022 में रिलीज किया था। इस ऐप की ज्यादा जरुरत नहीं है, तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं, जिससे आपकी स्टोरेज बच जाएगी।Home: आपको बता दें कि, साल 2016 में आईफोन ने Home ऐप दी है। इस ऐप को भी आप डिलीट कर सकते हैं। इसकी जरुरत कम ही पड़ती है।Journal: एपल ने जर्नल ऐप को 2023 में रिलीज किया था। इस ऐप को डिलीट कर आप स्टोरेज सेव कर सकते हैं।Magnifier: आईफोन में मैग्नीफायर ऐप को भी आप डिलीट कर स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं।Measure: यह ऐप iOS 12 से आईफोन में दी जा रही है। इस ऐप को डिलीट कर आप स्टोरेज बचा सकते हैं।News: आईफोन में दी जाने वाली न्यूज ऐप को हटाकर स्टोरेज सेव सकते हैं। यह ऐप 2015 से आईओएस में दी जा रही है।TV: Apple की फिल्में और वेबसीरीज को Apple TV ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। यह ऐप को 2016 में लाया गया था। इस ऐप को डिलीट कर स्टोरेज फ्री कर सकते हैं।Reminders: इस ऐप को लोग कम ही यूज करते हैं। इस ऐप को 2011 में रिलीज किया था। ऐसे में आप इस ऐप को डिलीट कर स्टोरेज बचा सकते हैं।

Oct 4, 2025 - 20:03
 0
iPhone की स्टोरेज हो गई फुल! अब परेशान मत हो, डिलीट करें ये प्री-इंस्टॉल ऐप्स
आईफोन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है कि इसकी स्टोरेज जल्दी ही फुल हो जाती है। अगर आप भी इन समस्या से परेशान हैं, तो आप बस इन ऐप्स को अपने आईफोन से डिलीट ही कर दें, जिससे ये समस्या कम हो जाएगी।  आईफोन में प्री-इंस्टॉल आने वाली इन ऐप्स को यूजर्स डिलीट भी कर सकते हैं। इन ऐप्स को बाद में आप एपल के स्टोर से आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते हैं। बता दें कि, आईफोन में प्री-इंस्टॉल आने वाली ये ऐप्स फोन की काफी स्टोरेज एक्वायर करके रखती है। यदि आप भी अपने आईफोन में स्टोरेज की कमी से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, किन ऐप्स को आईफोन से डिलीट कर सकते हैं।

इन ऐप्स को डिलीट करें

Books: यदि आप डिजिटल बुक नहीं इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऐप को आईफोन से हटा सकते हैं।

Compass: आईफोन स्टोरेज समस्या को दूर करने के लिए आप कम्पास ऐप को डिलीट कर सकते हैं। इसकी जरुरत न हो तो इसे हटा सकते हैं।

Freeform: यह ऐप वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग ऐप है। एपल ने 2022 में रिलीज किया था। इस ऐप की ज्यादा जरुरत नहीं है, तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं, जिससे आपकी स्टोरेज बच जाएगी।

Home: आपको बता दें कि, साल 2016 में आईफोन ने Home ऐप दी है। इस ऐप को भी आप डिलीट कर सकते हैं। इसकी जरुरत कम ही पड़ती है।

Journal: एपल ने जर्नल ऐप को 2023 में रिलीज किया था। इस ऐप को डिलीट कर आप स्टोरेज सेव कर सकते हैं।

Magnifier: आईफोन में मैग्नीफायर ऐप को भी आप डिलीट कर स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं।

Measure: यह ऐप iOS 12 से आईफोन में दी जा रही है। इस ऐप को डिलीट कर आप स्टोरेज बचा सकते हैं।

News: आईफोन में दी जाने वाली न्यूज ऐप को हटाकर स्टोरेज सेव सकते हैं। यह ऐप 2015 से आईओएस में दी जा रही है।

TV: Apple की फिल्में और वेबसीरीज को Apple TV ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। यह ऐप को 2016 में लाया गया था। इस ऐप को डिलीट कर स्टोरेज फ्री कर सकते हैं।

Reminders: इस ऐप को लोग कम ही यूज करते हैं। इस ऐप को 2011 में रिलीज किया था। ऐसे में आप इस ऐप को डिलीट कर स्टोरेज बचा सकते हैं।