कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली-प्रिंटर ऑपरेटर की कुल 552 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रोसेस 15 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। ऐसे में आवेदन के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत - 24 सितंबर 2025
आवेदन की लास्ट डेट - 15 अक्तूबर 2025
फीस भुगतान की लास्ट डेट - 16 अक्तूबर 2025
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो - 23 से 25 अक्तूबर 2025
एक्जाम डेट - दिसंबर 2025/जनवरी 2026
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (साइंस और मैथ्स) पास होना जरूरी है। इसके अलावा मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन में दक्षता होनी अनिवार्य है। जिसमें 15 मिनट में 1000 की स्ट्रोक्स इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग की क्षमता के साथ एमएस ऑफिस और प्रिंटिग जैसी बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।
आयु
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 01 जुलाई 2025 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1998 के बाद और 01 जुलाई 2007 के पहले होना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
सैलरी और भत्ता
उम्मीदवार को Pay Level-4 के तहत सैलरी मिलेगी। जोकि ₹25,500 से ₹81,100 तक है। इसके साथ ही मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, मेडिकल सुविधाएं, परिवहन भत्ता और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत पेंशन और अन्य भत्ते भी शामिल हैं।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन फीस 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जोकि सिर्फ सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को देना होगा। वहीं महिला, SC/ST कैंडिडेट्स और योग्य पूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों के जरिए ही किया जा सकेगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
अब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
इसके ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म को सब्मिट करें।