CO-राजस्व कर्मी पर दफ्तर से गायब रहने का आरोप:भागलपुर में ग्रामीण बोले- ब्लॉक में नहीं होता काम, सप्ताह भर लगाना पड़ता चक्कर
भागलपुर में नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और राजस्वकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अंचल कार्यालय में अक्सर न तो सीओ मिलते हैं और न ही कर्मचारी मौजूद रहते हैं। इससे ग्रामीणों को अपने काम के लिए बार-बार भटकना पड़ता है। इस संबंध में पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार की अगुआई में दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह को हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे दूर-दराज इलाकों से जमीन संबंधी काम, दाखिल-खारिज, प्रमाणपत्र या अन्य जरूरी कागजी कामकाज के लिए कार्यालय पहुंचते हैं। लेकिन बार-बार आने के बावजूद सीओ और कर्मचारी नहीं मिलते। फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदन पर सरपंच सुशांत कुमार के साथ संजय प्रसाद ठाकुर, संतोष राय, धर्म कुमार, जीवन कुमार, मुक्ति राय, गुड्डू कुमार राय, जवारी कुमार और बेनी शर्मा समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। ग्रामीण भैरो मंडल ने कहा कि अगर समय पर अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठेंगे, तो आमजन का कामकाज ठप हो जाएगा। सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि पंचायत के लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए कई किलोमीटर दूर आना पड़ता है। जब कार्यालय ही बंद मिलता है, तो लोगों को वापस लौटना पड़ता है। यह स्थिति सालों से बनी हुई है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि सीओ और राज स्वकर्मी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि जनता को न्याय मिल सके। इस मामले में CO से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उसका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बताया।
भागलपुर में नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और राजस्वकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अंचल कार्यालय में अक्सर न तो सीओ मिलते हैं और न ही कर्मचारी मौजूद रहते हैं। इससे ग्रामीणों को अपने काम के लिए बार-बार भटकना पड़ता है। इस संबंध में पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार की अगुआई में दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह को हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे दूर-दराज इलाकों से जमीन संबंधी काम, दाखिल-खारिज, प्रमाणपत्र या अन्य जरूरी कागजी कामकाज के लिए कार्यालय पहुंचते हैं। लेकिन बार-बार आने के बावजूद सीओ और कर्मचारी नहीं मिलते। फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदन पर सरपंच सुशांत कुमार के साथ संजय प्रसाद ठाकुर, संतोष राय, धर्म कुमार, जीवन कुमार, मुक्ति राय, गुड्डू कुमार राय, जवारी कुमार और बेनी शर्मा समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। ग्रामीण भैरो मंडल ने कहा कि अगर समय पर अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठेंगे, तो आमजन का कामकाज ठप हो जाएगा। सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि पंचायत के लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए कई किलोमीटर दूर आना पड़ता है। जब कार्यालय ही बंद मिलता है, तो लोगों को वापस लौटना पड़ता है। यह स्थिति सालों से बनी हुई है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि सीओ और राज स्वकर्मी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि जनता को न्याय मिल सके। इस मामले में CO से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उसका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बताया।