BAP विधायक रिश्वत केस में सदाचार कमेटी कल देगी रिपोर्ट:जयकृष्ण पटेल की विधायकी पर आ सकता है संकट, विधानसभा करेगी अंतिम फैसला
सवाल के बदले रिश्वत मामले में एसीबी ट्रेप हुए भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ विधानसभा की सदाचार कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। सदाचार समिति के अध्यक्ष कैलाश वर्मा गुरुवार को 2 बजे विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट में पटेल की विधायकी खत्म करने तक की सिफारिश भी शामिल हो सकती है, हालांकि सदन में रखे जाने तक रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है। विधानसभा स्पीकर को सदाचार कमेटी की रिपोर्ट को 1 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में रखा जाएगा। इस रिपोर्ट की सिफारिश पर सदन में बहस करवाई जा सकती है। सदाचार कमेटी की रिपोर्ट में विधायक के रिश्वत प्रकरण की जांच है। कमेटी ने विधायक के खिलाफ अगर कार्रवाई की सिफारिश की है तो वह विधानसभा सदन में वोटिंग से होगी। विधायक पर कार्रवाई का फैसला सदन करेगा रिश्वत मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ स्पीक वासुदेव देवनानी केस चलाने की मंजूरी दे चुके हैं। अब सदाचार कमेटी की रिपोर्ट भी आ रही है। सदाचार कमेटी ने रिश्वत प्रकरण में विधायक की भूमिका पर जांच की है। कमेटी ने एसीबी से लेकर सभी संबंधित एजेंसियों से भी पूरी पड़ताल की है। इसमें विधायक का भी पक्ष लिया है। रिपोर्ट में कमेटी ने सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी सिफारिशों को शामिल किया है। जानकारों के मुताबिक ऐसे मामलों में कमेटी विधायक को दोषी मानती है तो विधायकी खत्म करने तक की सिफारिश कर सकती है। स्पीकर ने सदाचार कमेटी को सौंपा था मामला विधायक पटेल को खान से जुड़े सवाल को वापस लेने के बदले रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने अरेस्ट किया था। उस वक्त विधानसभा स्पीकर ने पटेल के मामले की जांच विधानसभा की सदाचार कमेटी को दी थी। यह कमेटी विधायकों के आचरण से जुड़े हर मामले की जांच करती है। विधायक अगर गंभीर दुराचरण के दोषी पाए जाते हैं तो सदाचार कमेटी कार्रवाई की सिफारिश करती है। इसमें विधायकी खत्म करने तक की सिफारिश भी हो सकती है। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अभी संबंधित विधायक विधायक में आ सकते हैं, फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ------- विधायक के रिश्वत कांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 20 लाख की घूस लेते BAP विधायक गिरफ्तार:कार में बैठकर गिने रुपए; विधानसभा में लगाए सवाल वापस लेने के लिए मांगे थे 10 करोड़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्थान में यह पहली बार है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया है। विधानसभा में लगाए खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण ने 10 करोड़ की डिमांड की थी। पढ़ें पूरी खबर... विधायक रिश्वतकांड- टोडाभीम-MLA घनश्याम महर भी सवालों के घेरे में:चुनाव लड़ चुके बीजेपी प्रत्याशी बोले- बीएपी विधायक को आगे कर चला रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के हत्थे चढ़े बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक जयकृष्ण पटेल के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक पटेल खुद की विधानसभा क्षेत्र से 600 किलोमीटर दूर करौली जिले की टोडाभीम विधानसभा में सोप स्टोन का खनन करने वाली टालकोस इंडिया एलएलपी कंपनी को ब्लैकमेल कर रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर) 1. घूसखोर विधायक ने पूर्व-मंत्री के क्षेत्र की जानकारी भी मांगी:20 लाख लेकर भागने वाले के गांव का पूछा प्रश्न; बीएपी MLA के कई सवालों पर संदेह बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल खुद के विधानसभा क्षेत्र से 600 किलोमीटर दूर सोप स्टोन का खनन करने वाली टालकोस इंडिया एलएलपी कंपनी से सवाल वापस लेने के लिए घूस मांग रहे थे। पूरी खबर पढ़िए



