Amazon Sale 2025: सैमसंग के एडवांस टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजिरेटर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, देखें ये बेहतरीन डील्स

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग के टॉप क्लास रेफ्रिजिरेटर पर भारी छूट मिल रही है। अपने पुराने रेफ्रिजिरेटर को नए से अपग्रेड करने का सबसे बढ़िया समय  ता है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी सैमसंग के रेफ्रिजिरेटर्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इनमें स्मार्ट कनेक्टिविटी और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। सेल में सीधे डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और ईएमआई व कैशबैक ऑफर्स के माध्यम से भी आप खरीद पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर हम आपको सेल के दौरान सैमसंग से रेफ्रिजिरेटर्स पर मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।सैमसंग 653L Side by Side फ्रिज (RS76CG8003S9HL, Silver)ये रेफ्रिजिरेटर एआई की मदद से बिजली की खपत को 10 प्रतिशत तक म कर देता है। सैमसंग के इस फ्रिज में SmartThings इंटिग्रेशन सपोर्ट है जिससे ये रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और आपको अलर्ट भेजता है। ये कनवर्टेबल स्मार्ट फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से आप दिए गए पांच मोड में चुन सकते हैं। इसका ट्विन कूलिंग फीचर टेम्परेचर को ऑप्टिमाइज करता रहता है और ये सुनिश्चित करता है कि खाद्य पदार्थ लंबे समय तक ताजा बने रहें। इसमें पावर कूलिंग फीचर भी दिया गया है। यानी जरूरत हिसाब से ये बहुत कम समय में कूलिंग करने की क्षमता रखता है। Samsung Forst-Free side by side Refrigerator (RS76CG8003B1HL)ये फ्रिज एआई की मदद से बिजली की खपत को 10 प्रतिशत तक कम कर देता । Samsung के इस फ्रिज में SmartThing इंटिग्रेशन सपोर्ट है जिससे ये रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और आपको अलर्ट भेजता है। वहीं इसमें ट्विन कूलिंग फीचर टेम्परेचर को ऑप्टिमाइज करता रहता है और ये सुनिश्चित करता है कि खाद्य पदार्थ लम्बे समय तक ताजा बने रहें। इसमें पावर कूलिंग फीचर भी दिया गया है। यानी जरूरत के हिसाब से ये बहुत कम समय में कूलिंग करने की क्षमता रखता है। Samsung 350L Convertible 5in 1 Door (RT38DG5A4DBXHL) इस रेफ्रिजिरेटर में एआई एनर्जी मोड दिया गया है तो 10 प्रतिशत तक की बिजली बचाता है। ये पैटर्न के आधार पर पावर यूसेज को भांप लेता है। वहीं फ्रिज में पांच तरह के मोड दिए गए हैं जिनमें नॉर्मल, एक्स्ट्रा, वेकेशन, सीशनल मोड और होम एलोन मोड शामिल है। इसमें नया एक्टिव फ्रेश फिल्टर प्लस दिया गया है। दावा है कि ये 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मार सकता है और दुर्गंध को 95 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है। इसमें नया एक्टिव फ्रेश फिल्टर प्लस दिया गया है। दावा है कि ये 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मार सकता है और दुर्गंध को 95 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है।  

Sep 25, 2025 - 20:38
 0
Amazon Sale 2025: सैमसंग के एडवांस टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजिरेटर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, देखें ये बेहतरीन डील्स

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग के टॉप क्लास रेफ्रिजिरेटर पर भारी छूट मिल रही है। अपने पुराने रेफ्रिजिरेटर को नए से अपग्रेड करने का सबसे बढ़िया समय  ता है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी सैमसंग के रेफ्रिजिरेटर्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इनमें स्मार्ट कनेक्टिविटी और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

सेल में सीधे डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और ईएमआई व कैशबैक ऑफर्स के माध्यम से भी आप खरीद पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर हम आपको सेल के दौरान सैमसंग से रेफ्रिजिरेटर्स पर मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सैमसंग 653L Side by Side फ्रिज (RS76CG8003S9HL, Silver)

  • ये रेफ्रिजिरेटर एआई की मदद से बिजली की खपत को 10 प्रतिशत तक म कर देता है। सैमसंग के इस फ्रिज में SmartThings इंटिग्रेशन सपोर्ट है जिससे ये रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और आपको अलर्ट भेजता है। 
  • ये कनवर्टेबल स्मार्ट फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से आप दिए गए पांच मोड में चुन सकते हैं। इसका ट्विन कूलिंग फीचर टेम्परेचर को ऑप्टिमाइज करता रहता है और ये सुनिश्चित करता है कि खाद्य पदार्थ लंबे समय तक ताजा बने रहें। 
  • इसमें पावर कूलिंग फीचर भी दिया गया है। यानी जरूरत हिसाब से ये बहुत कम समय में कूलिंग करने की क्षमता रखता है। 

Samsung Forst-Free side by side Refrigerator (RS76CG8003B1HL)

  • ये फ्रिज एआई की मदद से बिजली की खपत को 10 प्रतिशत तक कम कर देता । Samsung के इस फ्रिज में SmartThing इंटिग्रेशन सपोर्ट है जिससे ये रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और आपको अलर्ट भेजता है। 
  • वहीं इसमें ट्विन कूलिंग फीचर टेम्परेचर को ऑप्टिमाइज करता रहता है और ये सुनिश्चित करता है कि खाद्य पदार्थ लम्बे समय तक ताजा बने रहें। इसमें पावर कूलिंग फीचर भी दिया गया है। यानी जरूरत के हिसाब से ये बहुत कम समय में कूलिंग करने की क्षमता रखता है। 

Samsung 350L Convertible 5in 1 Door (RT38DG5A4DBXHL)

  • इस रेफ्रिजिरेटर में एआई एनर्जी मोड दिया गया है तो 10 प्रतिशत तक की बिजली बचाता है। ये पैटर्न के आधार पर पावर यूसेज को भांप लेता है। 
  • वहीं फ्रिज में पांच तरह के मोड दिए गए हैं जिनमें नॉर्मल, एक्स्ट्रा, वेकेशन, सीशनल मोड और होम एलोन मोड शामिल है। इसमें नया एक्टिव फ्रेश फिल्टर प्लस दिया गया है। दावा है कि ये 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मार सकता है और दुर्गंध को 95 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है। 
  • इसमें नया एक्टिव फ्रेश फिल्टर प्लस दिया गया है। दावा है कि ये 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मार सकता है और दुर्गंध को 95 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है।