अगर आप भी आईफोन मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन पर साल की सबसे बड़ी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है। वहीं फ्लिपकार्ट पर भी बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होने जा रही है। दोनों ही प्लेटफॉर्म भारत में अपने ग्राहकों के लिए इस बार कई शानदार ऑफर्स लेकर आए हैं। जहां अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट देखने को मिलेगी।
ऐसे में जो अपने स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए तो ये सेल बेहतरीन मौका है। Apple, Motorola, Nothing, OnePlus, Oppo, Samsung और भी कई ब्रांड के हैंडसेट सबसे कम कीमत पर मिलेंगे। सेल में सबसे बड़ी डील्स इस बार कई आईफोन मॉडल्स पर मिल रही हैं।
सेल की बेस्ट डील्स
iPhone 14
ये आईफोन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में सबसे कम कीतम पर मिलेगा। सेल पेज के मुताबिक आईफोन 14 के 128जीबी वेरिएंट को आप सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस हैंडसेट का लॉन्च के समय प्राइज 79,900 रुपये था यानी अब इस पर 39,901 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 15
सेल में आईफोन 15 पर अमेजन जबरदस्त डील दे रहा है। इस हैंडसेट को 2023 में पेश किया गया था। डिवाइस के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस फोन को सिर्फ 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को एसबीआई डेबिट, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
iPhone 16
आईफोन 16 की कीमत भी सेल में काफी कम हो जाएगी। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च के बाद फोन का प्राइस पहले ही 69,900 रुपये हो गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में आप इसे सिर्फ 51,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 Pro
ऐपल ने तो नई सीरीज के आते ही आईफोन 16 प्रो की बिक्री बंद कर दी है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अभी आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं जहां सेल में आप इस फोन को सिर्फ 74,900 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max पर भी फ्लिपकार्ट की सेल में सबसे बड़ा ऑफर मिलने वाला है। जहां आप डिवाइस के 256जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को सिर्फ 89,999 रुपये में खरीद सकेंगे।